उदयपुर,10 अक्टूबर । उदयपुर में सोमवार को सरकार के आदेश के बाद नगर विकास प्रन्यास ( यूआईटी ) पर लगा बॉर्ड भी बदल गया। यूआईटी अब उदयपुर विकास प्राधिकरण ( यूडीए ) होगा । पूर्व में जारी गजट नोटिफिकेशन के अनुसार अब यहाँ नगर विकास प्राधिकरण (UDA) का नया बोर्ड लगाया गया है । सरकार के गजट नोटिफिकेशन जारी करने के बाद यूडीए का 136 गांवों के साथ गठन हो गया ।
यह गांव उदयपुर के आसपास के करीब 40-45 किलोमीटर की परिधि क्षेत्र के हैं। प्राधिकरण अधिसूचित गांवों के आधार पर ही काम करेगा। भविष्य में शहर के विकास के साथ राज्य सरकार की अनुमति से इनमें नए गांव जुड़ते जाएंगें। प्राधिकरण को लेकर द अभी एक्ट बन चुका, यहां पर शीघ्र ही गठित पूरा बोर्ड बेठेगा। नए नियम बनने के बाद ही भवन निर्माण अनुमति से लेकर कई बड़े काम यूडीए में ही आसानी से हो जाएंगें।
प्रदेश सरकार ने सोमवार को संभागीय आयुक्त राजेन्द्र भट्ट को उदयपुर विकास प्राधिकरण (UDA) का पहला अध्यक्ष नियुक्त किया। उन्हे इस पद का अतिरिक्त जिम्मा दिया गया है । उन्होंने आचार संहिता लागू होने से पहले ही पदभार ग्रहण कर लिया है। फिलहाल यहा सचिव के तौर पर आरएएस अधिकारी और चेयरमैन के तौर पर कलेक्टर जिम्मा संभाल रहे थे । प्राधिकरण बनने के बाद जोन वाइज आयुक्त, सचिव, निदेशक वित्त से लेकर विभिन्न प्रशासनिक पदों पर होने वाली अन्य नियुक्तियां फिलहाल नहीं की गई हैं।
ऐसे में ये नियुक्तियां नई सरकार के गठन के बाद नए साल 2024 में या आचार संहिता के बाद दिसंबर के आखिर में होंगी। तब तक प्राधिकरण में अध्यक्ष का जिम्मा राजेंद्र भट्ट के ही संभालने की प्रबल संभावना है। हालांकि आचार संहिता के चलते यूडीए अध्यक्ष भट्ट नए विकास कार्य नहीं करवा पाएंगे।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal