यूआईटी ने पूरी की आशियाने की आस

यूआईटी ने पूरी की आशियाने की आस

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में ई-लॉटरी निकाली

 
यूआईटी ने पूरी की आशियाने की आस
आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के आवासहीन लोगों को मिले फ्लेट्स
 

उदयपुर, 30 अक्टूबर 2020 । नगर विकास प्रन्यास, उदयपुर ने लगातार दूसरे दिन अपना एक और लक्ष्य पूरा करते हुए जरूरतमंदों को आशियाना उपलब्ध करा उनका सपना पूरा किया। न्यास द्वारा गुरुवार को  प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत चित्रकूट नगर स्थित न्यास के सामुदायिक भवन में यूआईटी सचिव अरूण कुमार इसीजा की अध्यक्षता में ई लॉटरी से फ्लेट्स का आवंटन किया गया। यह फ्लेट्स आर्थिक दृष्टि से कमजोर आय वर्ग के आवासहीन लोगों को आवंटित किये गये।

इस योजना के तहत वर्ष 2016 में प्राप्त ऑनलाईन 4 हजार 929 आवेदनों में से शेष रहे 3818 ऑनलाईन आवेदनों हेतु पन्नाधाय नगर, दक्षिण विस्तार योजना, डांगियों की पंचोली एवं राजस्व ग्राम उमरड़ा में निर्माणाधीन 1011 ईडब्ल्यूएस (जी 3) फ्लेट्स का आवंटन ई-लॉटरी के माध्यम से किया गया। इसमें पन्नाधाय नगर दक्षिण विस्तार योजना में आईएचएसडीपी योजनान्तर्गत टीसीआईएस में निर्माणाधीन 99 ईडब्ल्यूएस (जी 3) फ्लेट्स, डांगियों की पंचोली में निर्माणाधीन 304 ईडब्ल्यूएस (जी 3) फ्लेट्स एवं राजस्व ग्राम उमरड़ा में निर्माणाधीन 608 ईडब्ल्यूएस (जी 3) फ्लेट्स का आवंटन किया गया। 

आर्थिक दृष्टि से कमजोर वर्ग के 1011 फ्लेट्स में विकलांग वर्ग हेतु 4, अनुसूचित जाति वर्ग हेतु 91, अनुसूचित जनजाति वर्ग हेतु 61 एवं सामान्य वर्ग हेतु 855 फ्लेट्स आवंटित किए गए।

लॉटरी प्रक्रिया में एनआई के निदेशक जितेन्द्रवर्मा, यूआईटी के भूमि अवाप्ति अधिकारी वारसिंह, अधीक्षण अभियंता संजीव शर्मा, वरिष्ठ लेखाधिकारी रमेश बावरी, अधिशाषी अभियंता अनिल माथुर व सहायक लेखाधिकारी हरिश दशोरा उपस्थित रहें।

लॉटरी में सफल रहे आवेदकों की सूची न्यास की वेबसाईट पर देखी जा सकती है। इस योजना क्षेत्र में समस्त आन्तरिक विकास कार्य जैसे आन्तरिक सड़के, पेयजल लाइन, सीवरेज लाइन, विद्युत लाइन एवं सड़़कों पर प्रकाश व्यवस्था, सामुदायिक भवन सहित योजना क्षेत्र को चार दिवारी निर्माणमय गेट के साथ सुरक्षित एवं संरक्षित किया जाएगा।

By Alfiya Khan

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal