उदयपुर 30 नवंबर 2023। शहर के मल्ला तलाई स्थित हरिदास जी की मगरी में नगर निगम अतिक्रमण दस्ते की ओर से कार्रवाई को अंजाम देते हुए एक निर्माणधीन मकान को निगम ने सीज किया है।
यह मकान ओसवाल समाज के अध्यक्ष प्रकाश कोठारी ओर इनके पार्टनर मनोज कोठारी का बताया जा रहा है। निगम के रेवेन्यू अधिकारी ने बताया कि यह निर्माण बिना परमिशन ओर अवैध तरीके से बनाया जा रहा था।
अधिकारी ने बताया कि इनको पूर्व में भी तीन बार नोटिस दिया जा चुका है लेकिन फिर भी यह अपने रसूख के दम पर इसका निर्माण करते रहे। इस पर गुरुवार को निगम के अतिक्रमण दस्ते ने अल सुबह कार्रवाई को अंजाम देते हुए मकान को सीज कर दिया है।
आपको बता दे की प्रकाश कोठारी रिवेन्यू इंस्पेक्टर के पद से रिटायर्ड हैं और वर्तमान में ओसवाल समाज के अध्यक्ष पद पर हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal