निगम ने शुरू की अब अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई

निगम ने शुरू की अब अवैध होर्डिंग के खिलाफ कार्रवाई

देहली गेट चौराहे से हुई शुरुआत

 
illegal hoardings

उदयपुर 23 फ़रवरी 2024 । नगर निगम द्वारा गुरुवार से अवैध होर्डिग को हटाने की कार्रवाई प्रारंभ की गई। प्रथम चरण में देहली गेट पर लगे कई अवेध होर्डिग को हटवाया गया।

नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने बताया कि शहर में कई स्थानों पर विज्ञापन के अवैध होर्डिंग लगे हुए हैं अब से ऐसे सभी होर्डिग जो की पूर्ण रूप से अवेध है  उन्हे नगर निगम विज्ञापन उपविधि 2010 धारा अंतर्गत हटवाने की कार्यवाही गुरुवार से प्रारंभ की गई। कार्रवाई में राजस्व अधिकारी नीतीश भटनागर को नियुक्त किया गया है। 

लगातार जारी रहेगी कार्यवाही

नगर निगम राजस्व समिति अध्यक्ष अरविंद जारौली ने बताया कि गुरुवार से प्रारंभ हुई कार्रवाई शहर के सभी अवैध होर्डिंग हटने तक जारी रहेगी। नगर निगम द्वारा पहले ही समाचार पत्रों में विज्ञापन देकर एवं नोटिस देकर सभी भवन मालिकों को सूचित किया जा चुका है कि वह सभी अपने स्तर पर अवेध होर्डिग को हटवा दे अन्यथा नगर निगम द्वारा कार्रवाई करते हुए होर्डिंग हटवाने का कार्य आरंभ किया जाएगा। नोटिस के पश्चात भी होर्डिंग नहीं हटवाए गए है जिस पर नगर निगम आयुक्त राम प्रकाश ने संज्ञान लेकर होर्डिंग हटाने के निर्देश जारी किए गए।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal