geetanjali-udaipurtimes

कचरा संग्रहण वाहनों के सफाई कर्मियों को वर्दी व सुरक्षा उपकरण वितरित

नगर निगम और फिनिश सोसाइटी ने किया वितरण

 | 

उदयपुर 13 अक्टूबर 2025। नगर निगम द्वारा शहर में संचालित घर-घर कचरा संग्रहण वाहनों में परिवहन के दौरान कार्यरत वाहन चालकों एवं सहायक कर्मियों को नगर निगम के सहयोग से फिनिश सोसाइटी द्वारा वर्दी एवं सुरक्षा उपकरण प्रदान किए गए। 

नगर निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना ने बताया कि शहर में घर-घर कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों में कई बार शिकायतें प्राप्त हुई थी कि वाहन चालक एवं साथ कार्य करने वाले कार्मिक बिना सुरक्षा उपकरण एवं वर्दी के कार्य संपादित करते हैं इसको लेकर कार्यरत एजेंसियों को पाबंद करते हुए अधिकृत वर्दी एवं सुरक्षा उपकरण के साथ ही कार्य करने के निर्देश दिए। निर्देश की पालना में सफाई कर्मियों को वर्दी व सुरक्षा उपकरण जिसमें हाथ के दस्ताने और मास्क वितरित किए गए। अब से कार्यरत कर्मचारी व्यवस्थित रूप से ड्रेस एवं सुरक्षा उपकरण के साथ कार्य करेंगे। आयुक्त ने इस व्यवस्था में कोताही नहीं बरतने के सख्त निर्देश भी दिए हैं। 

उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित

नगर निगम स्वास्थ्य अधिकारी सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि निगम आयुक्त अभिषेक खन्ना द्वारा वाहन चालकों को वर्दी एवं सुरक्षा उपकरण बांटने के दौरान उन वाहन चालकों को भी सम्मानित किया गया जो वाहन चालक अपने कार्य के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हैं। कार्यक्रम में आयुक्त ने सफाई कर्मियों के निरंतर और समर्पित प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि शहर की स्वच्छता में आपका अहम योगदान है। यह कार्य शहर को स्वच्छ एवं सुंदर रखने के साथ ही स्वच्छता रैंकिंग हेतु भी महत्वपूर्ण है। कार्यक्रम के दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक नरेंद्र श्रीमाली नरेंद्र श्रीमाली, फिनिश सोसाइटी के क्षेत्रीय प्रबंधक नवल शर्मा भी उपस्थित रहे।