असत्यापित इलेक्ट्रोनिक कांटा उपयोग करने पर हुई कार्यवाही


असत्यापित इलेक्ट्रोनिक कांटा उपयोग करने पर हुई कार्यवाही

रेजीडेंसी रोड स्थित एरो गोल्ड ऑरनामेंट प्रा.लि. द्वारा 3200 ग्राम का एक असत्यापित इलेक्ट्रोनिक कांटा उपयोग में लेते पाया गया

 
electronic weight

उदयपुर, 8 अप्रेल 2022 । जिला कलक्टर के निर्देशानुसार विधिक माप विज्ञान के उपनियंत्रक रामचन्द्र त्रिपाठी ने रेजीडेंसी रोड स्थित एरो गोल्ड ऑरनामेंट प्रा.लि. की जांच की। 

संभागीय उपभोक्ता संरक्षण अधिकारी जयमल राठौड़ ने बताया कि इस दौरान एरो गोल्ड ऑरनामेंट प्रा.लि. नामक फर्म द्वारा 3200 ग्राम का एक इलेक्ट्रोनिक कांटा असत्यापित उपयोग में लेते पाया गया। इस प्रकार अनियमितता मिलने पर फर्म के विरूद्ध विधिक माप विज्ञान अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया। 

साथ ही जांच दल में सम्मिलित खाद्य सुरक्षा अधिकारी अशोक गुप्ता ने रेडिसन ब्लू, लेकसिटी मॉल से भी खाद्य पदार्थों के सेम्पल लिये।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal