शहरी जलयोजना भीण्डर के संवर्धन व सुदृढ़ीकरण के लिए 28.96 करोड़ रूपये की स्वीकृति


शहरी जलयोजना भीण्डर के संवर्धन व सुदृढ़ीकरण के लिए 28.96 करोड़ रूपये की स्वीकृति

राज्य सरकार प्रदेश में सुचारू पेयजल की उपलब्धता के लिए अहम निर्णय ले रही है
 
cm ashok gehlot

उदयपुर 11 जुलाई 2022 । राज्य सरकार प्रदेश में सुचारू पेयजल की उपलब्धता के लिए अहम निर्णय ले रही है। सरकार द्वारा वर्तमान भौगोलिक परिस्थितियों तथा जनसंख्या के अनुसार जलयोजनाओं के संवर्धन एवं सुदृढ़ीकरण के कार्य कराए जा रहे हैं। 

इसी क्रम में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर जिले के विधानसभा क्षेत्र वल्लभनगर की शहरी जलयोजना भीण्डर के पुनर्गठन के लिए 28.96 करोड़ रूपये की वित्तीय स्वीकृति प्रदान की है।

गहलोत की स्वीकृति से योजनान्तर्गत 2 खुले कुएं के गहरीकरण का कार्य, सतही जल स्त्रोत जडू, कडेचा एवं रातारेला एनीकट से राइजिंग पाईप लाईन का कार्य, 3 नए उच्च जलाशयों,1 नए स्वच्छ भूतल जलाशय का निर्माण, आर. जी. एफ. फिल्टर प्लांट का निर्माण एवं वितरण पाइप लाइनों (लंबाई 61.9 किमी) का कार्य होगा। साथ ही, पूर्व में बिछाई गई जीर्ण-शीर्ण पाईप लाईनों को बदलने का कार्य होगा।

उल्लेखनीय है कि पूर्व में वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार योजना में कार्य हुए थे। अब वर्तमान जनसंख्या के अनुसार संवर्धन और सुदृढ़ीकरण के कार्य कराए जाएंगे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal