कल इन सेंटर्स पर लगेगी COVISHIELD और COVAXIN


कल इन सेंटर्स पर लगेगी COVISHIELD और COVAXIN 

वैक्सीनेशन सेंटर पर online booking और onspot registration द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी

 
vaccine

COVISHIELD और COVAXIN दोनों उपलब्ध है

दिनांक 10 नवंबर 2021 को उदयपुर शहर में निम्नलिखित संस्थानों पर COVISHIELD और COVAXIN  लगाई जाएगी। सभी वैक्सीनेशन सेंटर पर online booking और onspot registration द्वारा वैक्सीन लगाई जाएगी ।


केवल COVISHIELD के सेशन (इन वैक्सीनेशन केंद्रों पर केवल COVISHIELD वैक्सीन लगेगी)

1. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 1
2. न्यू ओपीडी, आरएनटी मेडिकल कॉलेज कैंपस साइट 2
3. सैटेलाइट हॉस्पिटल से. 6 हिरण मगरी
4. जिला अस्पताल चांदपोल

यहाँ COVISHIELD और COVAXIN दोनों उपलब्ध है

1. यूपीएचसी फतेहपुरा
2. यूपीएचसी धानमंडी
3. यूपीएचसी जगदीश चौक
4. यूपीएचसी माँछला मगरा
5.सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल
6. एग्रो ट्रेड टॉवर, यूपीएचसी कृषि मंडी के सामने 
7. यूपीएचसी आयड
8. यूपीएचसी प्रतापनगर
9. यूपीएचसी भोपालपुरा
10. यूपीएचसी पुलिस लाइन
11. यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14 गोवर्धन विलास
12. यूपीएचसी चित्रकूट नगर
13.यूसीएचसी भुवाना
14.यूपीएचसी मादड़ी
15. अटल सभागार हिरण मगरी से. 4
16. मोहन लाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी
17. बंजारा बस्ती स्कूल, हिरण मगरी सेक्टर 6
18. राजकीय विद्यालय, कृष्णा कॉलोनी, हिरण मगरी सेक्टर 9, सामुदायिक केंद्र के पास


नोट- यदि आपने 18 अगस्त या उससे पहले COVISHIELD की 1st डोज़ लगवाई थी, वे उपरोक्त में से किसी भी वैक्सीनेशन केंद्र पर जा कर COVISHIELD की 2nd डोज़ लगवा सकते है । किसी ONLINE BOOKING की आवश्यकता नही है, किसी भी सत्र पर आप ONSPOT REGISTRATION द्वारा भी वैक्सीन लगवा सकते है ।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal