रविवारीय वीकेंड कर्फ्यू में सब्ज़ी, फल और दूध विक्रेताओं को मिली छूट


रविवारीय वीकेंड कर्फ्यू में सब्ज़ी, फल और दूध विक्रेताओं को मिली छूट

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू 

 
new guideline

उदयपुर 13 जनवरी 2022 । पिछले रविवार 9 जनवरी 2022 को कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनज़र जारी नई गाइडलाइन के तहत राज्य में शनिवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू के आदेश जारी किये गए थे। जिसमे आवश्यक सेवाओं जैसे मेडिकल इमर्जेन्सी आदि को बाहर रखा गया था। लेकिन फल सब्ज़ी और दूध विक्रेताओं के लिए कोई आदेश स्पष्ट नहीं था। 

आज राज्य सरकार ने नए संशोधित आदेश जारी कर फल, सब्ज़ी एवं दूध विक्रेताओं एवं कम समय में खराब होने वाली खाद्य पदार्थो के विक्रेताओं की दुकान खुल सकेंगी। 

गृह विभाग के अतिरिक्त शासन सचिव अभय कुमार ने आज गुरुवार शाम को इस आशय की संशोधित गाइडलाइन जारी की है। इसके तहत फल, सब्ज़ी एवं दूध विक्रेताओं एवं कम समय में खराब होने वाली खाद्य पदार्थो के विक्रेताओं की दुकान खुल सकेंगी। बाकी के आदेश पूर्ववर्ती जारी रहेंगे। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub