राजसमंद 27 सितंबर 2024। कस्बा राजनगर में 26 सितंबर 2024 की रात्रि करीब आठ साढ़े आठ बजे एक समुदाय के दो युवकों भरत यादव व कृष्णा यादव के साथ मारपीट एवं जानलेवा हमला कर बदमाश कालू पदा, आसिफ, तनवीर एवं बिलाल घटना के बाद फरार हो गये। पीडित पक्ष के द्वारा रिपोर्ट पेश करने पर प्रकरण दर्ज कर अनुसधांन प्रारंभ किया।
बदमाशान समुदाय विशेष के होने से एक समुदाय के लोग थाने पर इक्कठे होकर धरना प्रदर्शन किया गया। इस घटना पर पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट राजसमन्द एवं अन्य अधिकारियों द्वारा समझाईश की जाकर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी एवं उचित कानूनी कार्यवाही का आश्वासन दिया गया।
पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन में महेन्द्र पारीक अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं विवेकसिह पुलिस उप अधीक्षक वृत राजसमन्द के नेतृत्व मे पुलिस टीमें बनाकर अलग अलग स्थानो पर दबिश नाकाबंदी कर तीन बदमाशान 01. कालू उर्फ इकरार पिता खलील मोहम्मद उम्र 23 वर्ष, 02. बिलाल उर्फ ढेंबरी पिता हिसाम खॉ उम्र 21वर्ष, 03. आसिफ अली उर्फ फेजान निवासी राजनगर थाना राजनगर जिला राजसमन्द को डिटेन कर पूछताछ जारी है।
प्रकरण मे शामिल अन्य व्यक्तियों की देर रात गिरफ्तार करने के प्रयास जारी है तथा इस प्रकरण के से सम्बन्धित सभी व्यक्तियों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। कस्बे में कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए मिश्रित आबादी एवं संवेदनशील तथा अति संवदेशनशील स्थानो पर तथा फिक्स पिकेट्स पर पर्याप्त पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal