उदयपुर, 3 अक्टूबर 2020 । पंचायत चुनाव 2020 के द्वितीय चरण के तहत कुराबड़ पंचायत समिति के बम्बोरा ग्राम पंचायत के मतदान केन्द्र पर मतपत्र में वार्ड संख्या 7 के अभ्यर्थी के नाम के आगे चुनाव चिन्ह मुद्रित नहीं होने से वार्ड पंच का चुनाव स्थगित कर दिया गया है।
जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) चेतन देवड़ा के आदेशानुसार वार्ड संख्या 7 के वार्ड पंच का पुनः मतदान रविवार 4 अक्टूबर को सुबह 7.30 बजे से 5.30 बजे तक होगा। वहीं यहां उपसरपंच का चुनाव 5 अक्टूबर को होगा।
कलक्टर ने बताया कि उपखण्ड अधिकारी गिर्वा की रिपोर्ट के अनुसार बम्बोरा के मतदान केन्द्र संख्या 3 राउमावि बंबोरा में कमरा नंबर 3 में गलती से वार्ड नंबर 7 के मतपत्र में क्रम संख्या 6 पर अभ्यर्थी सूंदरलाल के नाम के आगे चुनाव चिन्ह मुद्रित नहीं होने से चुनाव प्रक्रिया दुषित हुई है। इसी कारण वार्ड पंच संख्या 7 का पुनः मतदान मतदान केन्द्र संख्या 3 पर वर्तमान में कार्यरत मतदान दल के कार्मिक ही सम्पन्न कराएंगे। साथ ही प्रभारी अधिकारी मतपत्र प्रकोष्ठ को मतपत्र का पुनर्भरण करवाया जाकर अविलम्ब मतदान दल को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal