Water Supply: गोवर्धन विलास सवीना में मंगलवार को मिलेगा पानी


Water Supply: गोवर्धन विलास सवीना में मंगलवार को मिलेगा पानी

इन क्षेत्रो में आज सोमवार को नहीं हो पाई जल आपूर्ति 
 
Water Supply Interrupted

उदयपुर 6 मई 2024। शहर के गोवर्धन किलास, सवीना एवं उसके आसपास के इलाको में आज सोमवार को जल आपूर्ति (Water Supply) नहीं हो पाई थी।  अब इन इलाको में कल मंगलवार को सुबह के समय जल आपूर्ति की जाएगी। 

यह इलाके रहे प्रभावित, जहाँ कल (मंगलवार ) को होगी जल आपूर्ति (Water Supply)

सेक्टर 14 A, सेक्टर 14 E, सेक्टर 14 F, सेक्टर 14 G, सेक्टर 14 H, सेक्टर 14 I, सेक्टर 14 J, सेक्टर 14 K, सेक्टर 14 L, सेक्टर 14 S-1 , सेक्टर 14 S-2 , सेक्टर 14 S-3, सेक्टर 14 S-5, आदित्य नाथ नगर, सेक्टर 8, कान नगर, जेपी नगर, तिलक नगर , लक्ष्मी नगर, न्यू लक्ष्मी नगर, शांति नगर, सेक्टर-9 A,  सेक्टर-9 B, सेक्टर-9 C, सेक्टर-9 L, वर्मा कॉलोनी डबल स्टोरी, सेक्टर 12, रोशन जी की बाड़ी, रोशन नगर, इंद्रप्रस्थ नगर, करधर काम्प्लेक्स, मगरी वाले घर, वर्धमान नगर, विनायक नगर, न्यू विनायक नगर , ज्योति नगर, जैन साहब की बाड़ी, सवीना खेड़ा, सवीना खेड़ा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी , ऋषभ नगर, गाँधी नगर और उसके आसपास के इलाके। 

जलदाय विभाग के अधिकारियो के अनुसार उपरोक्त क्षेत्रो में जयसमंद परियोजना के केवड़ा स्थित पंप हाउस पर बार बार विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होने से पंप हाउस के पास की पाइप लाइन तथा 600 एसएम वाल्व के फटने से समस्या पैदा हुई थी।         

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal