geetanjali-udaipurtimes

इन इलाको में 14 जून को प्रभावित रहेगी जलापूर्ति

जलापूर्ति को एक दिन आगे बढाया

 | 

उदयपुर 13 जून 2025 । मानसी वाकल परियोजना से शहरी जल योजना नगर उपखण्ड पंचम में 13 जून को जलापूर्ति को एक दिन आगे बढाया गया। 

सहायक अभियंता राजसिंह मनात ने बताया कि टंकी सफाई होने से एकलव्य कॉलोनी, सज्जन नगर कॉलोनी, छिपा कॉलोनी की उच्च जलाशय होने से जलापूर्ति को एक दिन आगे बढाया गया।