geetanjali-udaipurtimes

10 जून को इन इलाको में जलापूर्ति रहेगी बाधित

यह जलापूर्ति बुधवार को की जाएगी

 | 

उदयपुर 9 जून 2025। गोगुंदा-झाड़ोल लाइन जीएसएस की रूटीन मरम्मत एवं मेंटेनेंस कार्य होने के कारण नगर उपखंड सप्तम से जुड़े क्षेत्रों में मंगलवार को होने वाली सभी जलापूर्ति बाधित रहेगी। यह जलापूर्ति बुधवार को की जाएगी।

सहायक अभियंता यामिनी उपाध्याय ने बताया कि न्यू भूपालपुरा उच्च जलाशय, प्रेम नगर, केशव नगर, कालिका माता, बोहरा गणेश जी टंकी, यूआईटी टंकी, प्रताप नगर उच्च जलाशय, खेमपुरा उच्च जलाशय से होने वाली सप्लाई एवं गांधी नगर ए, बी कॉम्प्लेक्स, विक्रमादित्य नगर, आम्रपाली कॉलोनी, लाल विहार, लोहार कॉलोनी, सबरी कॉलोनी, नाईयों की गली, कोठारियों का मोहल्ला, रावतपुरा सुखाडिया नगर आदि क्षेत्रों में होने वाली सीधी जलापूर्ति को एक दिन आगे बढ़ाया गया है।