geetanjali-udaipurtimes

जलापूर्ति एक दिन 4 जुलाई तक आगे बढ़ाई

पम्प सैट मरम्मत कार्य
 | 

उदयपुर 3 जुलाई 2025 । शहरी जल योजना नगर उपखण्ड पंचम उदयपुर में गुरूवार को आरजीएफ फिल्टर प्लांट के पम्प सैट मरम्मत कार्य होने से शुक्रवार को अम्बावगढ़ टंकी से होने वाली जलापूर्ति एक दिन आगे बढ़ाई जाती है। 

सहायक अभियंता राजसिंह मनात ने बताया कि अम्बावगढ़ कच्ची बस्ती, लोहा बाजार, चेतक, हाथीपोल, मधुबन, ट्रेन्च कॉलोनी, हजारेश्वर कॉलोनी, अश्विनी बाजार आदि क्षेत्र प्रभावित होंगे।