भीलवाडा एवं शाहपुरा में 25-26 अक्टूबर को जल आपूर्ति बाधित रहेगी


भीलवाडा एवं शाहपुरा में 25-26 अक्टूबर को जल आपूर्ति बाधित रहेगी 

डब्ल्यूटीपी आरोली से भीलवाडा की मुख्य पाइप लाइन के बीगोद टेंपिग पॉइंट पर वाल्व मे तकनीकी खराबी
 
Water Supply Interrupted

भीलवाड़ा/शाहपुरा 24 अक्टूबर 2024। चम्बल भीलवाडा पेयजल परियोजना के अन्तर्गत भीलवाडा एवं शाहपुरा जिलो को शुद्ध पेयजल की आपूर्ति की जाती है। लेकिन आगामी दो दिनों 25 अक्टूबर और 26 अक्टूबर जल आपूर्ति बाधित रहेगी। 

अधिशाषी अभियन्ता जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग परियोजना खण्ड़-प्रथम भीलवाड़ा अवजीत सिंह ने बताया कि डब्ल्यूटीपी आरोली से भीलवाडा की मुख्य पाइप लाइन के बीगोद टेंपिग पॉइंट पर वाल्व मे तकनीकी खराबी हो जाने के कारण नया वाल्व लगवाने के लिए दिनांक 25 अक्टूबर 2024 प्रातः 6 बजे से 16 घंटे का शटडाउन रहेगा जिसके कारण भीलवाडा शहर सहित समस्त भीलवाडा एवं शाहपुरा जिलो में चम्बल पेयजल दिंनाक 25 अक्टूबर 2024 सांय से 26 अक्टूबर 2024 सुबह तक जल आपूर्ति बाधित रहेगी।

उन्होंने भीलवाडा एवं शाहपुरा शहर सहित जिले वासियो से अनुरोध किया है कि शटडाउन पूर्व पेयजल का समुचित भंडारण सुनिश्चित कर लेवे तथा पेयजल मितव्ययता से खर्च करें।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags