उदयपुर, 20 दिसंबर। शहर के 14 इलाकों में निश्चित तारीख को लोगों को पानी की समस्या से दो-चार होना पड़ सकता है। दरअसल, जलदाय विभाग के अधिकारियों के अनुसार जयसमंद योजना पर पंपिंग स्टेशन 1 और 2 के रखरखाव को लेकर शटडाउन लिया जाएगा।
इन इलाकों में पानी की आपूर्ति रहेगी बाधित
जलदाय विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, इ कार्य से जिन इलाकों में पानी की आपूर्ति बाधित होगी उनमें सवीना क्षेत्र और सेक्टर- 14 के 14 इलाकों में बुधवार सुबह होने वाली जलापूर्ति शाम छह बजे की जाएगी। दूसरी ओर, सवीना और तीतरड़ी क्षेत्र के 15 से ज्यादा इलाकों में 21 दिसंबर से जलापूर्ति पूर्ववर्ती समय पर की जाएगी।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal