पाइपलाइन रखरखाव के चलते जल सप्लाई 14 को होगी


पाइपलाइन रखरखाव के चलते जल सप्लाई 14 को होगी

प्रभावित क्षेत्र सूरजपोल, उदियापोल, मेवाड मोटर्स की गली, सूरजपेल से कुम्हारों का भट्टा तक मुख्य रोड़

 
Water Supply Interrupted

उदयपुर 12 नवंबर 2024। गुलाब बाग स्थित नगर उपखण्ड तृतीय उदयपुर के कार्यक्षेत्र संबंधित क्षेत्रों में पाइपलाइन रखरखाव कार्य के चलते मंगलवार 12 नवंबर को होने वाली जल सप्लाई 14 नवंबर को नियत समय पर होगी। 

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के सहायक अभियंता राजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र सूरजपोल, उदियापोल, मेवाड मोटर्स की गली, सूरजपेल से कुम्हारों का भट्टा तक मुख्य रोड़ से जुड़े क्षेत्रों में माछला मगरा स्थित शुद्ध जलाशय से होने वाली जल सप्लाई पाइपलाइन के रख रखाव के कारण 14 नवंबर को नियत समय पर होगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal