जाने कल कहाँ कहाँ लगेगी वैक्सीन


जाने कल कहाँ कहाँ लगेगी वैक्सीन

शहर के 8 पीएचसी पर कोवेक्सीन तथा 14 सेंटर्स पर कोविशील्ड की लगेगी डोज़ 

 
vaccination
18-44 आयु वर्ग के नागरिक जिन्होंने 28 दिन पूर्व कोवेक्सिन की प्रथम डोज़ लगवाई थी वे ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा कर वैक्सीन लगवाए । यदि स्लॉट बुक नही हो पाए तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर फर्स्ट डोज़ के सर्टिफिकेट के साथ आये, वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर वैक्सीन लागई जाएगी ।

उदयपुर 26 जून 2021।  जिले में चल रहे वैक्सीनेशन के दौर में कल विभिन्न स्थानों पर वैक्सीन की डोज़ लगाईं जाएगी। सीएचओ डॉ अशोक आदित्य ने बताया की शहर के 8 पीएचसी पर कोवेक्सीन के सेशन आयोजित किये जायेंगे जबकि 14 सेंटर्स पर कोविशील्ड के सेशन आयोजित किये जाएंगे। 

उदयपुर शहर के 8 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोवेक्सिन (COVAXIN) के सेशन आयोजित किये जाएंगे । 

डॉ अशोक आदित्य ने बताया की 18-44 आयु वर्ग के नागरिक जिन्होंने 28 दिन पूर्व कोवेक्सिन की प्रथम डोज़ लगवाई थी वे ऑनलाइन स्लॉट बुक करवा कर वैक्सीन लगवाए । यदि स्लॉट बुक नही हो पाए तो निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर फर्स्ट डोज़ के सर्टिफिकेट के साथ आये, वैक्सीन की उपलब्धता के आधार पर वैक्सीन लागई जाएगी ।

इन स्वास्थ्य केंद्रों पर 45+ और 18-44 आयु वर्ग के नागरिकों को प्रथम और द्वितीय डोज़ दोनों लगाई जाएगी । स्लॉट 25 जून 2021 को शाम 5-6 के बीच ओपन किये जाएंगे

1. यूपीएचसी भूपालपुरा 
2. यूपीएचसी प्रतापनगर 
3. यूपीएचसी चित्रकूट नगर 
4. यूपीएचसी कृषि मंडी 
5. यूपीएचसी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 14
6. यूपीएचसी जगदीश चौक 
7. सिटी डिस्पेंसरी सूरजपोल 
8. यूपीएचसी भुवाणा 

दिनांक 26 जून 2021 को उदयपुर शहर में 45+ नागरिको को कोविशेल्ड की 1st और 2nd डोज़ निम्न संस्थाओ पर लगाई जाएगी - 

1. आरएनटी मेडिकल कॉलेज
2. चांदपोल, अम्बामाता
3. झूलेलाल भवन, शक्ति नगर
4. गुरु दरबार गुरुद्वारा प्रतापनगर
5. झूलेलाल भवन, सेक्टर 4
6. सिंधु महल, जवाहर नगर
7. संत कंवराराम, सेक्टर 14
8. झूलेलाल मंदिर, कैलाश कॉलोनी
9. बोहरा समाज, दाऊदी बोहरा जमाअत खाना 
10. सकल जैन समाज, से 11 आदिनाथ भवन
11. यूपीएचसी धानमंडी
12 केशव नगर, जैन मंदिर वार्ड 64
13. यूपीएचसी पुलिस लाइन
14. वर्धमान स्नातक

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal