शहरी चिकित्सा संस्थानों पर बच्चों के टीकाकरण को लेकर ग्लोबल अलाइंस फोर वेक्सीनेशन के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें सीएमएचओ डॉ बामनिया, एसएमओ डब्ल्यूएचओ डॉ अक्षय व्यास, यूएनडीपी से मुदित माथूर, यूपीएम वैभव सरोहा,शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के चिकित्सा अधिकारी प्रभारी, एलएचवी, एएनएम ने भाग लिया।
डॉ बामनिया ने सभी को निर्देशित किया कि शहर में टीकाकरण की प्रगति कम हो रही है। टीकाकरण से वंचित बच्चों का पता लगाकर उनका टीकाकरण समय पर पूरा करें।
डॉ अक्षय व्यास ने आर आई के नियमित टीकाकरण पर विस्तार से जानकारी दी। मुदित माथूर ने माइक्रो प्लान के अनुसार एएनएम को टीकाकरण करने और एलएचवी और चिकित्सा प्रभारी को मोनिटरिंग करने को कहा। सभी से अपनी समस्या और शिकायत के बारे में पूछा और निराकरण किया।
जगदीश चौक चिकित्सा प्रभारी को फिल्ड के कार्य में सुधार लाने को कहा गया। शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पीछोली और कृषि मण्डी के चिकित्सा प्रभारी कार्यशाला में अनुपस्थित रहे। जिन्हें कारण बताओ नोटिस दिया जाएगा।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal