सृष्टि का भी आज त्यौहार
मारी पिचकारी वृष्टि ने आज
धरा का आँचल भीगा
होली का यह निमंत्रण अनूठा
जाग मनुज जाग:-
प्रकृति मनोरम, त्यौहार मनोहारी
रंग रंगीन, पर्व लहरी
प्रियसी उल्लसित, प्रियतम हर्षित ,
पुष्प का मकरंद, तितलियों का गुंजन
प्रेयसि सजी है अंग-अंग ,
दिवस आज नवरंग
मारी पिचकारी सतरंग
हरे क्लेश जो झरे सबरंग
मधुरता को रंग लगा दे,
अंतरतम का संग बना ले ,
अलौकिक सा लोक है
यह रंगो का आलोक है
प्रिय-मिलन का संजोग है
फिर कहाँ यह योग है
कृष्ण निहारे राधा छवि
बरस पड़े जो पिचकारी
सजनी साजन की मनुहार
निहारो तुम फूलों का हार ,
पुष्प हँसे, खुशबू बसे
नयन मिले, स्नेह जरे
बैरभाव मिटे , मनभेद घटे
सुरभि की महक, दिलों में चहक
रंगो की फुलझड़िया, प्रेम-स्नेह की लड़ियाँ
होली सतरंगी, इंद्रधनुष बहुरंगी
सृष्टि का भी आज त्यौहार
मारी पिचकारी वृष्टि ने आज
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal