नामकरण पट्टिका खुद बयां कर रही है अपनी दुर्दशा
उदयपुर 18 जनवरी 2026। दूध तलाई के पास मछला मगरा पहाड़ी पर स्थित एक शांत सार्वजनिक पार्क जिनका नामकरण राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेसी नेता एवं स्वतंत्रता सेनानी माणिक्य लाल वर्मा के नाम पर किया था। आज अपनी दुर्दशा पार्क में लगी नामकरण पट्टिका के ज़रिये खुद ही बयां कर रहा है।

खूबसूरत और प्राइम लोकेशन पर स्थित होने के माणिक्यलाल वर्मा पार्क राजनीतिक इच्छा शक्ति की कमी के चलते गुमनाम होकर रह गया है।

पार्क में फव्वारे बंद पड़े हैं। रखरखाव के अभाव में कलात्मक पुतलियां आकर्षण खोती जा रही हैं। एक शानदार लोकेशन पर बना बनाया पार्क सिर्फ रखरखाव के अभाव में अपनी चमक खोता जा रहा है।

2006 में नगर परिषद के तत्कालीन सभापति रविंद्र श्रीमाली के कार्यकाल में पार्क में अमृता देवी हर्बल वाटिका विकसित की गई, लेकिन श्रीमाली का कार्यकाल पूरा होने के बाद परिषद ने नजरें फेर लीं। इस कारण वाटिका उजड़ गई। कांग्रेस के राज में भी यह पार्क उपेक्षित ही पड़ा रहा।
माणिक्य लाल वर्मा पार्क दूध तलाई के पास मछला मगरा पहाड़ी की चोटी पर स्थित है। जहाँ से दूध तलाई और पिछोला झील और आसपास की पहड़ियों का मनोरम दृश्य खासकर सूर्यास्त के समय अवलोकन करने का एक अलग ही आनंद है।
किसी ज़माने में हरियाली और शांत वातावरण के लिए प्रसिद्ध इस पार्क में जहाँ स्थानीय लोग वीकेंड और रविवार को पिकनिक और सैर के लिए आते थे और पर्यटन सीज़न में सैलानी भी यहाँ खूब आते थे ऐसा नहीं कि आजकल यहाँ सैलानी नहीं आते है। सैलानी और स्थानीय लोग अभी भी यहाँ आते तो है लेकिन बंद पड़े फव्वारे, कभी इस पार्क में एक लंबी नहर जिसमे आजकल पानी की जगह मिट्टी एयर सूखे पत्तो को देखकर खुश तो नहीं ही होते होंगे।
पार्क में चना जोर गरम विक्रेता ने बताया की अभी भी दिन 100 से 150 पर्यटक और स्थानीय लोग यहाँ आ आते है यह संख्या वीकेंड में बढ़ जाती है हालाँकि यहाँ आने वाले पर्यटकों में अधिक संख्या नव निर्मित ज़िप लाइन में जाने की होती है वहीँ स्थानीय लोग करणी माता मंदिर के दर्शन हेतु आते है।
कहने को अभी भी यहाँ बगीचे, फव्वारे, बच्चों के लिए झूले और खेलने की जगहें मौजूद है लेकिन बगीचों में घास, दुब या हरियाली का कहीं नाम ओ निशान नहीं। बैठने के लिए पत्थर की बेंचे है हालाँकि कुछ बेंचे अपने अंतिम समय का इंतज़ार कर रही है।

सुविधा के नाम पर एक प्याऊं ज़रूर है। जबकि शौचालय के नाम पर नगर निगम का एक कियोस्क मौजूद है जिसकी हालत भी कुछ ख़ास अच्छी नहीं। पार्क में एक कैफ़े और एक खाने पीने के पैक्ड फ़ूड की एक छोटी दुकान मौजूद है।



#UdaipurTimes #UdaipurTimesNews #UdaipurTimesOfficial #UdaipurNews #ManikyaLalVermaPark #DoodhTalai #MachlaMagra #UdaipurParks #UdaipurTourism #LakePichola #UdaipurHeritage #RajasthanTourism #RajasthanNews #UrbanNeglect #PublicParks #CivicIssues #HeritageNeglect #SaveUdaipur #SmartCityUdaipur #TourismInfrastructure #UdaipurDiaries #UdaipurUpdates
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal
