geetanjali-udaipurtimes

अरावली की चट्टानों में पृथ्वी के जन्मकाल के रहस्य

वैज्ञानिकों ने किया बड़ा खुलासा
 | 

उदयपुर 6 दिसंबर 2025। अरबों वर्षों पुरानी अरावली पर्वतमाला की चट्टानों में पृथ्वी के जन्मकाल के रहस्य छिपे हुए हैं। उदयपुर के आसपास मिली इन चट्टानों में मौजूद विशेष खनिज जीवन की उत्पत्ति के शुरुआती दौर से जुड़े प्रमाण प्रस्तुत करते हैं। यह शोध अमेरिका स्थित मॉन्टाना स्टेट यूनिवर्सिटी, फ्रांस की यूनिवर्सिटी ऑफ़ टूलॉन और उदयपुर की एक शोध टीम के संयुक्त प्रयास से किया गया है।

शोध टीम के डॉ रितेश पुरोहित अनुसार, उदयपुर क्षेत्र और आसपास की पहाड़ियों में पाई गई डोलोमाइट चट्टानों के माइक्रोफॉसिल्स (अति सूक्ष्म जीवाश्म) पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति को समझने के लिए महत्वपूर्ण साक्ष्य हैं। इन ढांचों में पाए गए सूक्ष्म जैविक संकेत बताते हैं कि जीवन के प्रारंभिक स्वरूप लगभग दो अरब वर्ष पहले मौजूद थे।

Dr Ritesh Purohit

डॉ. पुरोहित के अनुसार, यह खोज बताती है कि पृथ्वी के प्रारंभिक काल में जीवन और रासायनिक प्रक्रियाएं आपस में गहराई से जुड़ी थीं। अब तक माना जाता था कि प्रारंभिक जीवन केवल बाहरी परिस्थितियों से विकसित हुआ होगा, लेकिन शोध के नए निष्कर्ष संकेत देते हैं कि रासायनिक प्रतिक्रियाओं ने जीवन के विकास में निर्णायक भूमिका निभाई।

शोध के दौरान टीम ने ऑस्ट्रेलिया और कनाडा से लेकर चीन और भारत तक कई भौगोलिक स्थलों से नमूने लिए। इनमें उदयपुर के इसवाल और खरसान क्षेत्र की पहाड़ियों का भी अध्ययन किया गया। यहाँ पाए गए डोलोमाइटिक अवशेष लगभग दो अरब वर्ष पुराने बताए गए हैं। माइक्रोफॉसिल्स संरचनाओं पर किए गए भौतिक और रासायनिक परीक्षणों से पता चला कि इनमें लोहे, कार्बन और सल्फर के सूक्ष्म बिंदु मौजूद हैं, जो संकेत देता है कि उनकी संरचना जैविक और रासायनिक प्रक्रियाओं के सम्मिलित प्रभाव से बनी।

aravalli

भूगर्भ वैज्ञानिक रितेश पुरोहित का कहना है कि ऐसी चट्टानों को जियो-हेरिटेज साइट के रूप में संरक्षित करना आवश्यक है ताकि आने वाली पीढ़ियाँ पृथ्वी के निर्माण और जीवन के उद्भव से जुड़े प्राकृतिक इतिहास को समझ सकें।

#Udaipur #Rajasthan #Aravalli #GeologyIndia #ScientificDiscovery #EarthOrigin #Microfossils #DolomiteRocks #UdaipurNews #RajasthanUpdates #GeoHeritage #EarthScience #UdaipurTimes #UdaipurTimesOfficial #UdaipurTimesNews