फोटो स्टोरी - लेकसिटी में लॉकडाउन की पुरानी यादें


फोटो स्टोरी - लेकसिटी में लॉकडाउन की पुरानी यादें

आज शनिवार रात 11 से सोमवार सुबह 5 बजे तक वीकेंड कर्फ्यू

 
lockdown

उदयपुर 15 जनवरी 2022 । आज शनिवार रात से सोमवार सुबह तक वीकेंड कर्फ्यू के साये में रहेगा शहर। ऐसे में पुराने लॉकडाउन काल की यादें ताज़ा हो गई है।

lockdown udaipur
दिल्ली गेट पर दौड़ती पुलिस की गाडी और एम्बुलेंस

कोरोना के लगातार तीसरे साल में आज आपको पुराने लॉकडाउन के दौरान ली गई तस्वीरों से रूबरू करवाते है।  किस प्रकार थम गयी थी शहर की सांसे और क्या कुछ नहीं झेलना पड़ा था लोगो को। चाहे वह आमजन हो या प्रवासी मज़दूर। 

lockdown udaipur
फतेहसागर पर लगा था पहरा

सड़को पर केवल पुलिस और एम्बुलेंस दिखती थी वहीँ सुबह सुबह सब्ज़ी और किराना खरीदने को उमड़ते लोग, बैंक के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लाइन में खड़े लोग तो कहीं मदिरा के लिए लम्बी लाइन।  

lock down udaipur
कर्फ्यू में छूट के दौरान सब्ज़ी खरीदते लोग

lock down udaipur
उदयपुर अहमदाबाद हाइवे पर भटकते परेशान प्रवासी

lock down udaipur
यूपी/बिहार के मज़दूरों को अपने घर पहुंचाने वाली ट्रेन में उमड़े प्रवासी मज़दूर
lock down udaipur
मदिरा के लिए लम्बी लाइन

lock down udaipur
ताली/ थाली बजाकर कोरोना भगाते मासूम 
lock down udaipur
बत्ती बुझाकर दिया जलाकर कोरोना को डराते आमजन

lock udaipur
आम दिनों में अतिव्यस्त रहने वाली धानमंडी

lock down udaipur
लॉक डाउन में कच्ची बस्तियों में खाना बांटते युवा 
lock down
लॉक डाउन में नोटबंदी की याद दिलाती बैंक के बाहर भीड़
lock down udaipur
लॉक डाउन की एक शाम 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal