गिट्स के 12 छात्रों का थर्मेक्स लिमिेटेड में चयन


गिट्स के 12 छात्रों का थर्मेक्स लिमिेटेड में चयन

थर्मेक्स लिमिटेड वर्ष 1966 से बाॅयलर मैनुफैक्चरिंग, पाॅवर प्रोजेक्ट, चिलर, इण्डस्ट्रीएल वाॅल्व, वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम एवं बेस्ट सोल्युशन ऑफ़ मेनुफेक्चरिंग इण्डस्ट्री के क्षेत्र में विश्व के 86 देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं

 
gits
गिट्स के 12 विद्यार्थियों का मल्टीनेशनल बाॅयलर मेनुफेक्चरिंग कम्पनी थर्मेक्स लिमिेटेड में चयन

गीतांजली इन्स्टिटियूट ऑफ़ टेक्नीकल स्टडीज, उदयपुर के 12 विद्यार्थियों का चयन ऑनलाइन कैम्पस इन्टरव्यू के माध्यम से विश्व की प्रसिद्ध मल्टीनेशनल बाॅयलर मैनुफैक्चरिंग कम्पनी थर्मेक्स लिमिटेड में फिल्ड़ इन्जिनियर के पद पर हुआ। जिसमें मैकेनिकल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के 09, इलेक्ट्रीकल इन्जिनियरिंग ब्रान्च के 02 तथा इलेक्ट्रोनिक्स कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग ब्रान्च के 01 विद्यार्थी शामिल हैं। 

थर्मेक्स द्वारा यह चयन गिट्स एवं थर्मेक्स के बीच हुए ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट सपोर्ट प्रोग्राम के करार के तहत हुआ। इस विशेष करार का यह चतुर्थ वर्ष हैं। जिसके अन्तर्गत इस वर्ष विद्यार्थियों को इण्डस्ट्रियल प्रशिक्षण दिया गया था। जिनमें से कैंपस इन्टरव्यू द्वारा 12 विद्यार्थियों का चयन हुआ। उल्लेखनीय है कि इस करार के अन्तर्गत अब तक गिट्स के 48 छात्र चयनित हो चुके हैं।

संस्थान के ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड अरविन्द सिंह पेमावत ने बताया कि थर्मेक्स लिमिटेड वर्ष 1966 से बाॅयलर मैनुफैक्चरिंग, पाॅवर प्रोजेक्ट, चिलर, इण्डस्ट्रीएल वाॅल्व, वेस्ट हीट रिकवरी सिस्टम एवं बेस्ट सोल्युशन ऑफ़ मेनुफेक्चरिंग इण्डस्ट्री के क्षेत्र में विश्व के 86 देशों में अपनी सेवाएं प्रदान कर रही हैं।
कम्पनी ऑफिशियल संकेत निम्बोरकर (काॅर्पोरेट एच. आर.) एवं उनकी टेक्नीकल टीम ने  सर्वप्रथम विद्यार्थियों को प्रजेन्टेशन के माध्यम से कम्पनी प्रोफाईल व जाॅब प्रोफाईल के बारे में अवगत कराया। 

उसके बाद टेक्नीकल एवं एच. आर. इन्टरव्यू के माध्यम से मैकेनिकल इन्जिनियर ब्रान्च के विद्यार्थी अर्जुन, भावेश माली, कुशाग्र सालवी, लोकेश कुमार, निलेश सुथार, शुभम कुमार, वैभव मेनारिया, शुभम पांचाल, विशाल सिंह चैहान, इलेक्ट्रीकल इन्जिनियर ब्रान्च के विद्यार्थी अशोक साहु, हेमन्त कुमार देवन्दा तथा इलेक्ट्रोनिक्स कम्युनिकेशन इन्जिनियरिंग ब्रान्च की विद्यार्थी खुशी भटनागर का चयन फील्ड इन्जिनियर के पद पर किया।

संस्थान के डायरेक्टर डाॅ. विकास मिश्र व वित्त नियंत्रक बाबू लाल जांगिड़ ने चयनित विद्यार्थियों के सवर्णिम भविष्य की कामना की।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal