16,499 में मिलेगी जियो की नई, ताकतवर 4G जियोबुक


16,499 में मिलेगी जियो की नई, ताकतवर 4G जियोबुक

यह भारत की पहली लर्निंग बुक है

 
jiobook

जियोबुक 5 अगस्त 2023 से मिलेगी
रिलायंस डिजिटल से ऑनलाइन खरीदें या स्टोर में या फिर अमेज़न से

रिलायंस रिटेल लेकर आया है नई जियोबुक, हर उम्र के व्यक्ति के लिए बनी इस लर्निंग बुक में कई ख़ासियत हैं। जियोबुक में एडवांस जियो ओ एस ऑपरेटिंग सिस्टम है। इसकी डिज़ाइन स्टाइलिश और फ़ीचर कनेक्टेड हैं। जियोबुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए सीखने का एक अलग ही अनुभव होगी। ऑनलाइन क्लास में हिस्सा लेना हो, कोड सीखना हो या फिर कोई नया काम सीखना हो जैसे योग स्टूडियो शुरू करना या फिर ऑनलाइन ट्रेडिंग, जियोबुक ऐसे कई काम करने में आपकी मदद कर सकती है।

“हमारी लगातार ये कोशिश रहती है कि हम आपके लिए कुछ ऐसा लाएँ जो नया सीखने में मदद करे और ज़िंदगी को आसान बनाए। नई जियोबुक हर उम्र के व्यक्ति के लिए बनी है – इसमें कई एडवांस फ़ीचर हैं और कनेक्ट करने के कई तरीके हैं। जियोबुक, सीखने के तरीके में क्रांतिकारी बदलाव होगा, लोगों के लिए विकास के नए तरीके लाएगी और आपको नई स्किल भी सिखाएगी।” 

जियो ओएस में ऐसे फ़ीचर डाले गए हैं जो आपको देगा आराम और साथ ही देगा कई नए फ़ीचर

4 जी LTE और डुअल बैंड वाय-फ़ाय से जुड़ सकती है जियोबुक -हमेशा कनेक्टेड रहें। भारत के कोने-कोने में बिना किसी समस्या के इंटरनेट के ज़रिए सीखने का ये आसान तरीका है। जियोबुक में:

  • इंटरफ़ेस इंट्यूटिव है
  • स्क्रीन एक्स्टेंशन
  • वायर्लेस प्रिंटिंग
  • स्क्रीन पर कीजिए कई काम एक साथ 
  • इंटिग्रेटेड चैटबॉट
  • जियो टीवी एप पर शिक्षा संबंधी कार्यक्रम देखें
  • जियो गेम्स खेलें
  • जियोबियान के ज़रिए आप कोड पढ़ सकेंगे. विद्यार्थी सी और सीसी प्लस प्लस, जावा, पायथन और पर्ल। 

जियोबुक में कई नए फ़ीचर हैं

  • स्टाइलिश डिज़ाइन
  • मैट फ़िनिश
  • अल्ट्रा स्लिम 
  • वज़न सिर्फ़ 990 ग्राम
  • 2 गीगाहर्ट्स का ऑक्टा प्रोसेसर
  • 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम
  • 64 जीबी मेमरी, साथ में जोड़ें 256 जीबी तक का एसडी कार्ड 
  • इंफ़िनिटी की-बोर्ड
  • 2 यूएसबी पोर्ट और
  • एचडीएमआई के लिए भी पोर्ट
  • 11.6 इंच (29.46 सेंटीमीटर) का एंटी-ग्लेयर डिस्प्ले

और जानकारी के लिए क्लिक करें: www.jiobook.com

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal