5 दिवसीय प्रदर्शनी एवं बिक्री का हुआ उद्घाटन


5 दिवसीय प्रदर्शनी एवं बिक्री का हुआ उद्घाटन

महाराजा ग्रुप की ओर से यूआईटी पुलिया स्थित लेक वे एस्टेट में चल रही प्रदर्शनी

 
exhibition

पहले ही दिन उमड़ी भीड़

उदयपुर 1 दिसंबर 2021 । महाराजा ग्रुप की ओर से यूआईटी पुलिया स्थित लेक वे एस्टेट पर आज मुख्य अतिथि कर्नल बी.एस.शक्तावत एंव महाराजा ग्रुप के चेयरमैन एन.डी.सजनानी ने फीता काटकर 5 दिवसीय प्रदर्शनी एवं बिक्री का उद्घाटन किया। 

इस अवसर पर उद्घाटनकर्ताओं के साथ विशिष्ठ अतिथि के रूप में लक्ष्मी शक्तावत, डॉ.जी.एल.पाठक, माधुरी पाठक, महेन्द्र सिंह परिहार, महीम दशोरा ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर महिलाओं के कार्यो की सराहना की।  

exhibition

आयोजन के बारें में विस्तृत जानकारी देते हुए महाराजा ग्रुप के प्रबन्ध निदेशक कृष्णा सजनानी बताया कि आज से प्रारम्भ हुई प्रदर्शनी 5 दिसंबर तक चलेगी। प्रदर्शनी में कपड़े और परिधान,घर का सजावटी सामान, प्रीमियम गुणवत्ता वाले ड्राय फ्रूट्स और चॉकलेट, हस्तनिर्मित उपहार एवं साबुन, आयातित कॉस्मेटिक्स, महिलाओं के लिए सैण्डल्स, शादी-ब्याह एवं पार्टी ड्रेसेस, राजपूती पोशाक एवं साड़ियाँ, विशेष जयपुरी और लखनवी कुर्तियाँ, पंजाबी और राजस्थानी जूतियां, बेडशीट एवं कवर व ऐसे अनेक और ऑर्गेनिक प्रोडक्ट एवं मसालें सहित अनेक उत्पाद शामिल किये गये है। उदयपुर में पहली बार इलेक्ट्रोनिक सफाई के लिये रोबोट का भी प्रदर्शन होगा।

उन्होंने बताया कि उदयपुर में महाराजा ग्रुप ड्रायफ्रूट्स व नेचुरल स्टोन में कार्य कर अपनी एक अलग पहचान बनायी है। महाराजा ग्रुप उच्च गुणवत्तायुक्त ड्रायफ्रूट्स का गुजरात, महाराष्ट्र व पंजाब में होलसेल के रूप में विपणन करता है। 

उन्होंने बताया कि महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए इस प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है जो महिलायें घर में कार्य करते हुए अपने उत्पादों को सीधे ग्राहकों तक से 30 से 40 प्रतिशत कम दर पर सीधे उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराती है। जिसमें हर्बल ब्यूटी प्रोडक्ट भी शामिल है। आज पहले ही दिन प्रदर्शनी देखने एवं मनपसन्द उत्पाद खरीदने जनता की भीड़ उमड़ पड़ी। प्रदर्शनी में विभिन्न उत्पादों की 25 स्टॅाल्स लगी हुई है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal