उदयपुर 22 अक्टूबर 2022 । पुष्टिमार्गीय प्रधान पीठ प्रभु श्रीनाथजी की हवेली में पंच महोत्सव के शुभ अवसर पर शनिवार को गो.ति.108 श्री इंद्र दमन जी (राकेश जी) महाराज के आशीर्वाद से दूरसंचार के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति के स्वरूप Jio 5G का शुभारंभ आकाश अंबानी की उपस्थिति में विशाल बावा के कर कमलों द्वारा किया गया इस अवसर पर आकाश अंबानी की धर्मपत्नी श्रीमती श्लोका अंबानी भी उपस्थित थी।
इस अवसर पर आकाश अंबानी ने सर्वप्रथम प्रभु श्रीनाथजी के राज भोग की झांकी के पत्नी सहित दर्शन किए तथा मोतीमहल स्थित लाल छत पर आयोजित एक कार्यक्रम में Jio 5G की श्री विशाल बावा के द्वारा आकाश अंबानी की उपस्थिति में औपचारिक शुरुआत की गई।
इस अवसर पर विशाल बावा ने श्रीजी सेवा में तकनीक की उपयोगिता एवं होने वाले नवाचारों पर भी प्रकाश डाला एवं अंबानी परिवार का श्रीजी प्रभु एवं तिलकायत श्री के प्रति उनकी श्रद्धा एवं आस्था का भी जिक्र किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में मुकेश अंबानी द्वारा की गई घोषणा के अनुसार श्रीनाथजी मंदिर से भारत में Jio 5G की प्रथम शुरुआत होने की शुभकामनाएं एवं बधाई दी।
इस अवसर पर आकाश अंबानी ने नाथद्वारा से Jio 5G के शुभारंभ का श्रीजी कृपा एवं तिलकायत श्री का आशीर्वाद होना बताया एवं उनका आभार प्रकट किया। कार्यक्रम पश्चात विशाल बावा ने आकाश अंबानी एवं श्लोका अंबानी का ऊपरना, रजाई ओढ़ा एवं प्रसाद प्रदान कर समाधान किया एवं आशीर्वाद प्रदान किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal