शहर के मध्य में चौथा सीएनजी आउटलेट पम्प उदियापोल पर खुला

शहर के मध्य में चौथा सीएनजी आउटलेट पम्प उदियापोल पर खुला

दीपावली तक चित्तौडगड़ के घरों में पंहुचेगी गैस

 
CNG

उदयपुर 24 अप्रेल 2022 । भारत पेट्रोलियम ने अडाणी गैस के साथ मिलकर उदियापोल स्थित मनरूप राधाकिशन मोर एण्ड संस नामक पेट्रोल पम्प पर शहर के मध्य में चौथा सीएनजी पम्प खोलकर शहर को प्रदुषण मुक्त बनाने की ओर एक और कदम बढ़ाया है। 

समारोह के मुख्य अतिथि शहर विधायक गुलाबचन्द कटारिया, विशिष्ठ अतिथि उप महापौर पारस सिंघवी,अडाणी गैस के सीनियर मेनेजर प्रोजेक्ट्स दिलीप अग्रवाल,महेश कुलगरू एवं चंचल कुमार गोयल थे।

इस अवसर पर कटारिया ने कहा कि शहर में सीएनजी पम्प शुरू हो जाने से आने वाले समय में उदयपुर शहर निश्चित रूस्प से प्रदुषण मुक्त होगा। इससे हम पेट्रोल उत्पादों निर्भर कम होंगे और हमारी अर्थव्यवसथा भी मजबूत होगी। आने वाले समय में उदयपुर मे सीएनजी पाइन लाईन से सीधे गैस कनेक्शन हो जाने से शहर न केवल प्रदुषण मुक्त होगा वरन् प्रदुषण कम होने से हमारें यहाँ पर्यटकों में भी वृद्धि होगी।

इससे पूर्व महेश कुलगुरू ने बताया कि भारत पेट्रोलियम का यह शहर का चौथा सीएनजी पम्प स्टेशन है। चित्तौगड़गढ़ में सीएनजी का काम तेजी से चल रहा है। आगामी दीपावली तक चित्तौड़गढ़ के घरों में सीएनजी के सीधे पाईप लाईन से कनेक्शन दे दिये जायेंगे। इससे शहरवासियों को दूर न जा कर शहर के मध्य में ही सीएनजी गैस उपलब्ण्ध हो पायेगी।

समारोह में उप महापौर पारस सिंघवी, चंचल कुमार गोयल, दीपक गोयल, अतुल सहित अनेक गणमान्य अतिथि मौजद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal