दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी (कंडला) का एमएमटी कार्गो ट्रैफिक को संभालने का आँकड़ा 100 के पार


दीनदयाल पोर्ट अथॉरिटी (कंडला) का एमएमटी कार्गो ट्रैफिक को संभालने का आँकड़ा 100 के पार

वित्तीय वर्ष की केवल 3 तिमाहियों में ही इस कीर्तिमान को पार करने वाला देश का पहला महापत्तन बन गया है

 
kandla port

दीनदयाल पत्तन प्राधिकरण, कंडला ने वित्त वर्ष 2022-23 में 100 एमएमटी कार्गो ट्रैफिक को संभालने का लैंडमार्क पार कर लिया है। इसके साथ ही वित्तीय वर्ष की केवल 3 तिमाहियों में ही इस कीर्तिमान को पार करने वाला देश का पहला महापत्तन बन गया है। 

दीनदयाल पत्तन ने पिछले वित्त वर्ष की इसी संगत अवधि की तुलना में इस वर्ष 6.96% की वृद्धि दर्ज की है। उल्लेखनीय है कि डीपीए ने यह उपलब्धि पिछले वित्त वर्ष में दिनांक 11-01-2022 को हासिल की थी।

एस.के.  मेहता, आईएफएस, अध्यक्ष और नंदीश शुक्ला, आईआरटीएस, उपाध्यक्ष ने इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल करने के सुअवसर पर टीम डीपीए के साथ साथ दीनदयाल पत्तन को अत्याधुनिक हैंडलिंग सुविधाओं से युक्त एक मेगा पोर्ट बनाने की दिशा में निरंतर समर्थन के लिए कर्मचारियों, श्रमिकों, ट्रेड यूनियनों, पोर्ट उपयोगकर्ताओं और हितधारकों को बधाई दी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal