अब पोस्ट ऑफिस में भी NEFT और RTGS की सुविधा


अब पोस्ट ऑफिस में भी NEFT और RTGS की सुविधा

अब उदयपुर से भी यह सेवाएं शुरू हो जाएगी। 
 
post

उदयपुर 31 मई 2022 ।  डाक विभाग ने पोस्ट ऑफिस सेविंग एकाउंट्स होल्डर्स के लिए बैंको की तर्ज़ पर नेफ्ट (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) सेवाएं प्रारम्भ की है। अब उदयपुर से भी यह सेवाएं शुरू हो जाएगी। 

नेफ्ट (NEFT) और आरटीजीएस (RTGS) के ज़रिये फंड ट्रांसफर करने के लिए IFSC  कोड IPOS0000DOP लगाना होगा। इसके साथ इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक की ऐप के ज़रिये डाकघर के खातों से पैसे दूसरे बैंकों में ट्रांसफर किये जा सकेंगे। 

10 हज़ार रूपये तक की NEFT के लिए खाता धारको को 2.50 रूपये व जीएसटी देना होगा। जबकि 10 हज़ार रूपये से अधिक 1 लाख रूपये तक के लिए 5 रूपये व जीएसटी देना होगा।  RTGS के लिए एक लाख से दो लाख रूपये तक 15 रूपये व जीएसटी तथा दो लाख से अधिक की रकम के लिए 25 रूपये व जीएसटी देना होगा। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal