उदयपुर 30 मार्च 2022। “निर्यात के लिए आवश्यक प्रपत्र “सर्टीफिकेट ऑफ़ ओरीजन (नाॅन प्रिफ्रेन्शियल)“ दिनांक 1 अप्रैल 2022 से डीजीएफटी पोर्टल के माध्यम से ही जारी होगा। केन्द्र सरकार के विदेश व्यापार विभाग द्वारा इस आशय की अधिसूचना जारी कर दी है।"
उपरोक्त जानकारी अध्यक्ष कोमल कोठारी ने देते हुए बताया कि उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री डीजीएफटी के पोर्टल पर राज्य की अधिकृत संस्था है। जो भी रजिस्टर्ड निर्यातक है, वे डीजीएफटी पोर्टल पर यूसीसीआई का चयन कर पोर्टल से “सर्टीफिकेट ऑफ़ ओरीजन (नाॅन प्रिफ्रेन्शियल)" जारी करवा सकते हैं। कोमल कोठारी ने बताया कि यूसीसीआई सभी सदस्यों एवं गैर सदस्य निर्यातकों को उनकी आयात-निर्यात संबंधी समस्याओं के निराकरण में पूर्ण सहायता प्रदान करती है।
उदयपुर चेम्बर ऑफ़ काॅमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा निर्यातकों को डीजीएफटी पोर्टल के माध्यम सर्टीफिकेट ऑफ़ ओरीजन जारी किये जाने की प्रक्रिया के बारे में जानकारी देने हेतु यूसीसीआई भवन में आज प्रातः 11 बजे एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । यूसीसीआई की डीजीएफटी के को-इंचार्ज पवन तलेसरा ने निर्यातकों को प्रशिक्षण प्रदान किया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में श्री पवन तलेसरा ने लाईव ऑनलाईन डिसप्ले के माध्यम से डीजीएफटी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके लाॅग-ईन करने, सर्टीफिकेट ऑफ़ ओरीजन हेतु आवेदन करने के दौरान आवश्यक जानकारी भरने, एक्सपोर्ट इनवाॅयस अपलोड करने की प्रक्रिया निर्यातकों को विस्तारपूर्वक समझाई। कार्यक्रम के दौरान निर्यातकों की शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम में वाॅलकेम, पायरोटेक, टेम्पसन्स, चौकसी हेराईस, राजस्थान बेराईट्स, उदयपुर हैल्थकेयर, चौधरी एण्ड कम्पनी, पुष्पा आर्टीफैक्ट्स, जैन आर्ट्स एण्ड एक्सपोर्ट्स, क्वीन्स क्वीनोआ, उषा माईक्रोन्स आदि सहित बडी संख्या में उदयपुर सम्भाग के निर्यातकों ने भाग लिया। कार्यक्रम के अन्त में विषय विशेषज्ञ एवं सभी निर्यातक प्रतिभागियों का आभार ज्ञापित किया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal