उदयपुर मार्च 31: राजस्थान दिवस के अवसर पर वेदांता समूह के चैयरमेन अनिल अग्रवाल ने सोशल मीडिया पर प्रदेश वासियो औऱ मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को बधाई दी है। उन्होंने लिखा कि "राजस्थान - जो मेरी जन्मभूमि है - हमेशा मेरे दिल के बहुत क़रीब है।सनशाइन स्टेट राजस्थान, जो प्रचुर मात्रा में नेचुरल रिसोर्सेज, महत्वपूर्ण मिनरल्स और एंटरप्रेन्योरियल स्पिरिट से समृद्ध है, भारत की ग्रोथ और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं रखता है।"
उन्होंने अपने ट्वीट में यह भी कहा की उनके समूह के दो महत्वपूर्ण बिज़नेस राजस्थान में संचालित हैं। राजस्थान ने इंक्लूसिव डेवलपमेंट का क्या अर्थ है, यह अच्छी तरह से जतलाया है।
राजस्थान - जो मेरी जन्मभूमि है - हमेशा मेरे दिल के बहुत क़रीब है।
— Anil Agarwal (@AnilAgarwal_Ved) March 30, 2025
सनशाइन स्टेट राजस्थान, जो प्रचुर मात्रा में नेचुरल रिसोर्सेज, महत्वपूर्ण मिनरल्स और एंटरप्रेन्योरियल स्पिरिट से समृद्ध है, भारत की ग्रोथ और डेवलपमेंट को बढ़ावा देने की अपार संभावनाएं रखता है।
हमारे दो महत्वपूर्ण… pic.twitter.com/3M49v0OmNq
अनिल अगर्वल ने राजस्थान की टैगलाइन 'पधारो म्हारे देस' - दिल को छू जाने वाली है और बताती है कि यहाँ की सांस्कृतिक समृद्धि कितनी अद्भुत है ! घूमर से लेकर दाल बाटी चूरमा तक, विशाल महलों से लेकर थार मरुस्थल के सुनहरे सैंड ड्यून्स तक, राजस्थान वह जगह है जहां विरासत और सद्भाव आपस में मिलते हैं। यहाँ के लोगों की गर्मजोशी इस टैगलाइन में झलकती है।
इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए अनिल अगरवाल ने कहा की उनके नेतृत्व में राज्य नित नई ऊँचाइयाँ हासिल कर रहा है। प्रदेश के वीरों को प्रणाम करते हुए उन्होंने कहा की "ये भूमि वीरों की है, उनकी गाथाओं की है"।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal