उदयपुर 15 मई 2020 । कोरोना महामारी के दौरान शहर के कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में रिलायंस स्टोर के बाद अब बिग बाजार को भी राशन सामग्री की होम डिलीवरी के लिए अधिकृत किया गया है।
जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि बिग बाजार के मैनेजर ने भी कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में राशन सामग्री की होम डिलीवरी करने की मंशा जाहिर की है। इस संबंध में शहर में बिग बाजार के दो स्टोर यथा सुखाडिया सर्कल एवं सेलिब्रेशन मॉल द्वारा भी आवंटित कर्फ्यूग्रस्त थाना क्षेत्रवार डिलीवरी की व्यवस्था प्रारंभी की जा रही है।
निर्धारित व्यवस्था के तहत धानमण्डी, सूरजपोल, घंटाघर व अंबामाता थाना क्षेत्र में सुखाडि़या सर्कल स्थित स्टोर द्वारा तथा प्रतापनगर, सुखेर व भूपालपुरा थाना क्षेत्र के लिए सेलिब्रेशन मॉल स्थित स्टोर द्वारा राशन सामग्री की होम डिलीवरी की जाएगी।
डीएसओ ककवानी ने बताया कि दोनों स्टोर में 10-10 डिलीवरी बॉय रखे हैं, जो उपभोक्ताओं द्वारा व्हॉट्अप एवं फोन से प्राप्त बुकिंग सामग्री को डोर स्टेप डिलीवरी करेंगे। इस हेतु प्रत्येक स्टोर से 5-5 नम्बर जारी किये है। बुकिंग का समय प्रातः 10 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा।
कस्टमर केयर पर सामग्री बुकिंग नहीं होगी। सामग्री की समय पर आपूर्ति न होने पर बिग बाजार के कस्टमर केयर से बात की जा सकती है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal