उदयपुर में बीपीसीएल का पहला कोको पेट्रोल पंप शुरू


उदयपुर में बीपीसीएल का पहला कोको पेट्रोल पंप शुरू

उदयपुर सिटी का यह पहला कोको पूर्णता महिलाओं द्वारा संचालित है
 
coco pterol pump

उदयपुर 17 दिसंबर 2024। भारत पेट्रोलियम कॉर्पाेरेशन लिमिटेड (BPCL) ने उदयपुर में अपने पहले कंपनी ओन्ड कंपनी ऑपरेटेड पेट्रोल पंप बीपी उदयपुर की शुरुआत की। इस कोको पेट्रोल पंप का उद्घाटन बीपीसीएल हेड (रिटेल), नॉर्थ अचमन त्रेहन ने की।

यह अत्याधुनिक सेवाओं और गुणवत्ता के प्रति बीपीसीएल की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। उदयपुर सिटी का यह पहला कोको पूर्णता महिलाओं द्वारा संचालित है, जो महिला सशक्तिकरण के लिया उठाया गया भारत पेट्रोलियम उदयपुर टेरिटरी का अहम कदम है। यह परियोजना बीपीसीएल रिटेल टेरिटरी, उदयपुर की देखरेख में पूरी की गई है।

यह कोको पेट्रोल पंप ग्राहकों को उच्च गुणवत्ता वाले ईंधन के साथ आधुनिक सुविधाएं, उत्कृष्ट सेवा और तकनीकी उन्नति प्रदान करेगा। यह बीपीसीएल की बढ़ती उपस्थिति और उदयपुर के ग्राहकों को सर्वाेत्तम सेवाएं उपलब्ध कराने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। बीपीसीएल उदयपुर क्षेत्र में अपने उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव देने के लिए प्रतिबद्ध है। इस नए कोको पंप के साथ, बीपीसीएल सेवा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने और ग्राहकों की संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए तत्पर है।
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal