BSNL ने नए LOGO के साथ अपने ग्राहको के लिए 7 नई सर्विसेस शुरू की


BSNL ने नए LOGO के साथ अपने ग्राहको के लिए 7 नई सर्विसेस शुरू की

 
BSNL

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) ने अपने पुराने Logo को बदलकर नए Logo को लांच किया है। नए Logo में भारत के झंडे के तीन रंग (केसरिया, सफेद और हरा) का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें केसरिया रंग का गोला और भारत का नक्शा दिखाई देगा। यह Logo विश्वास, ताकत और देशभर में BSNL की पहुंच का प्रतीक है। महाप्रबंधक हरिप्रसाद मीणा ने बताया कि BSNL ने अपने कस्टमर के लिए सिक्योरिटी, अफॉर्डेबिलिटी और रिलायबिलीटी के तीन नए पिलर पेश किए हैं। इन तीन पिलर्स के लिए कंपनी ने 7 नई सर्विस लॉन्च की है।

  1. BSNL का स्पैम फ्री नेटवर्क: AI तकनीक का उपयोग करके स्पैम कॉल और मैसेज को ब्लॉक करने की नई तकनीक पेश की गई है, जिससे यूजर्स को फ्रॉड कॉल और मैसेज से छुटकारा मिलेगा। यह कस्टमर को भी ऐसे मैसेज को लेकर अलर्ट करेगा।
  2. BSNL नेशनल वाई-फाई रोमिंग: पहली FTTH बेस्ड Wi-Fi रोमिंग सेवा शुरू की गई है, जिसमें BSNL यूजर्स को हॉट-स्पॉट पर हाई-स्पीड इंटरनेट बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के मिलेगा।
  3. BSNL IFTV: IFTV (फाइबर आधारित इंट्रानेट लाइव टीवी सर्विस): इस सेवा के जरिए BSNL यूजर्स 500 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल्स का आनंद ले सकते हैं
  4. एनी टाइम सिम (ATS) कियोस्क: BSNL ने सिम कार्ड खरीदने और अपग्रेड करने के लिए ATM जैसे कियोस्क शुरू किए हैं, जो रेलवे स्टेशन और पब्लिक प्लेस पर 24x7 उपलब्ध रहेंगे।
  5. डायरेक्ट-टू-डिवाइस सेवा: इस सेवा के जरिए सैटेलाइट और मोबाइल नेटवर्क को इंटिग्रेट करके बेहतर कनेक्टिविटी प्रदान की जाएगी।
  6. सार्वजनिक सुरक्षा एवं आपदा राहत: प्राकृतिक आपदाओं के समय यह सेवा सरकार और राहत एजेंसियों को एनक्रिप्टेड कम्युनिकेशन प्रदान करेगी, जो प्रभावित क्षेत्रों में कनेक्टिविटी सुनिश्चित करेगी. यह ड्रोन या बैलून बेस्ड कम्युनिकेशन सिस्टम होगा।
  7. खदानों में पहला प्राइवेट 5G: BSNL ने C-DAC के साथ मिलकर भूमिगत खदानों में AI और IOT तकनीक का उपयोग करके हाई-स्पीड कनेक्टिविटी प्रदान करने के लिए 5G नेटवर्क शुरू किया है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal