कैम्पा बना IPL 2025 का ‘को-पावर्ड स्पॉन्सर’, जियोस्टार से मिलाया हाथ


कैम्पा बना IPL 2025 का ‘को-पावर्ड स्पॉन्सर’, जियोस्टार से मिलाया हाथ

रिलायंस का नया एनर्जी ड्रिंक स्पिनर भी आईपीएल में दिखाई देगा

 
Campa in IPL 2025

बेंगलुरु 18 फरवरी 2025। रिलायंस कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड (आरसीपीएल) के ब्रांड कैम्पा ने जियोस्टार के साथ साझेदारी की है। IPL 2025 में कैम्पा, टीवी और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म के लिए ‘को-पावर्ड स्पॉन्सर’ होगा। बताते चलें कि देश में सबसे ज्यादा देखे जाना वाले स्पोर्ट्स इवेंट आईपीएल का प्रसारण जियोस्टार पर होगा। साझेदारी में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क की क्षेत्रीय भाषाओं के प्रसारण को भी जोड़ा गया है।

आरसीपीएल के सीओओ केतन मोदी ने कहा, "आईपीएल के लिए जियोस्टार के साथ हमारी साझेदारी क्रिकेट के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को दिखाता है। टीवी और डिजिटल पर ‘को-पावर्ड स्पॉन्सरशिप’ हासिल करके, हम भारत के सबसे बड़े प्लेटफॉर्म पर अपनी उपस्थिति बढ़ा रहे हैं। इस सहयोग से कैम्पा की पहुंच बढ़ेगी। साथ ही यह लाखों क्रिकेट प्रशंसकों के साथ सीधे जुड़ने का एक अवसर भी देगा।"

जियोस्टार के बिजनेस हेड (स्पोर्ट्स रेवेन्यू), ईशान चटर्जी ने कहा, "हम आईपीएल के लिए एक प्रमुख प्रायोजक के रूप में कैम्पा का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं। यह साझेदारी देश के सबसे बड़े क्रिकेट आयोजन के दौरान हमारी साझा प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगी।" वहीं, रिलायंस का नया रास्किक ग्लूको एनर्जी और स्पोर्ट्स ड्रिंक स्पिनर भी आईपीएल में दिखाई देगा।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

Tags