गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का अभय कमांड सेंटर में योगदान


गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल का अभय कमांड सेंटर में योगदान

GMCH ने अभय कमांड सेंटर को प्रदान किये कैमरे

 
GMCH

अभय कमांड सेंटर रोजमर्रा में सडकों पर  निगरानी, वाहन ट्रैकिंग और भीड़ नियंत्रण में अहम् भूमिका निभाता आया है

गीतांजली मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल, उदयपुर सदैव सामजिक हित में अग्रणी रहा है। जैसा कि विदित है शहर को सुरक्षा की दृष्टि से तीसरी आंख की नजर में रखने के लिए राज्य सरकार ने अभय कमांड योजना शुरू की थी।

अभय कमांड सेंटर रोजमर्रा में सडकों पर  निगरानी, वाहन ट्रैकिंग और भीड़ नियंत्रण में अहम् भूमिका निभाता आया है। इस तरह वीडियो, कॉल रिकॉर्ड और अन्य डेटा के विश्लेषण से अपराध नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और अपराधियों की पहचान में मदद मिलती आई है। 

गीतांजली हॉस्पिटल, हमेशा अभय कमांड सेंटर, उदयपुर के कार्यों की प्रशंसा करता आया है। इसी ओर कदम बढ़ाते हुए आज 13-07-2021 को डॉ. हनवंत सिंह राजपुरोहित पुलिस निरीक्षक, थाना प्रभारी सूरजपोल को गीतांजली हॉस्पिटल के सीईओ प्रतीम तम्बोली द्वारा कैमरे प्रदान कर इस सराहनीय कदम में योगदान दिया। 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal