हेण्डीक्राफ्ट मेले में उमड़ी भीड़


हेण्डीक्राफ्ट मेले में उमड़ी भीड़

महिलाओं ने की जमकर खरीददारी
 
हेण्डीक्राफ्ट मेले में उमड़ी भीड़
मेला संयोजक त्रिभुवन चौबिसा ने बताया कि मेले में गर्मी के सीजन में पहने जाने वाले लखनवी चिकन के परिधानों महिलाओं द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है। लखनऊ से आए महेंद्र सिंह ने बताया कि लखनवी चिकन की साड़ियां सूट, ड्रेस, कुर्तियां, शिफॉन, जॉर्जेट में सभी वैरायटी में उपलब्ध है जो कि गर्मी में पहने जाने वाली वेशभूषा उदयपुर में खूब पसंद की जा रही है। 

उदयपुर 16 फरवरी 2020। स्थानीय नगर निगम प्रांगण में चल रहे हैंडीक्राफ्ट प्रदर्शनी मेले में आज रविवार होने के कारण भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर महिलाओं ने अपने परिधानों की जमकर खरीददारी की। 

मेला संयोजक त्रिभुवन चौबिसा ने बताया कि मेले में गर्मी के सीजन में पहने जाने वाले लखनवी चिकन के परिधानों महिलाओं द्वारा खूब पसन्द किया जा रहा है। लखनऊ से आए महेंद्र सिंह ने बताया कि लखनवी चिकन की साड़ियां सूट, ड्रेस, कुर्तियां, शिफॉन, जॉर्जेट में सभी वैरायटी में उपलब्ध है जो कि गर्मी में पहने जाने वाली वेशभूषा उदयपुर में खूब पसंद की जा रही है। 

उन्होंने बताया कि लखनवी चिकन की एक साड़ी बनाने में 10 से 15 दिन का समय लगता है। बाजार में यह साड़ियां 550 से लेकर ₹ 2000 रूपये तक में बिक रही है। यह साड़ियां पहनने में एकदम से हल्की होती है। इस साड़ी का हल्कापन गर्मियों में शरीर को राहत देता है। 

उन्होंने बताया कि लखनवी चिकन से बने कपड़े पुरुषों को भी खासा आकर्षित कर रहे हैं। पुरुषों के लिए भी जब्बे व पायजामे में ऐसी डिजाइन में तैयार किए गए हैं कि वह गर्मी के सीजन में काफी लाभदायक होते हैं। 

इनके अलावा चंदेरी सिल्क साड़ी, कॉटन सिल्क साड़ी, डिजाइनर बुटीक, कॉटन सूट जो कि अलग - अलग पैटर्न में है इन दिनों गर्मी के सीजन में काफी बिक रहे हैं। जयपुर से आए हैंड ब्लॉक के कुर्ते, स्कर्ट, प्लाजो, पैंट, सूट, प्लाजो  सेट, फ्रॉक की यहां काफी डिमांड बढ़ रही है। 
 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal

News Hub