मार्बल स्लरी एवं मार्बल वेस्ट क्रेजी के पाउडर के ट्रांजिस्ट-पास समाप्त करने की मांग


मार्बल स्लरी एवं मार्बल वेस्ट क्रेजी के पाउडर के ट्रांजिस्ट-पास समाप्त करने की मांग 

मांगो को लेकर खान एवं भूविभाग के निदेशक को दिया ज्ञापन

 
मार्बल स्लरी एवं मार्बल वेस्ट क्रेजी के पाउडर के ट्रांजिस्ट-पास समाप्त करने की मांग
उदयपुर फोर्टी व ऑल राजस्थान मिनरल प्रोसेसर संगठन ने दिया ज्ञापन 

उदयपुर। उदयपुर फोर्टी व ऑल राजस्थान मिनरल प्रोसेसर संगठन ने मिलकर मार्बल स्लरी एवं वेस्ट मार्बल क्रेजी के पाउडर के ऊपर टीपी जनरेट करने के नियम को समाप्त करने की मांग को लेकर खान एवं भूविभाग के निदेशक को आज ज्ञापन दिया।  

फोर्टी के संभागीय अध्यक्ष सीए निशान्त शर्मा ने बताया कि मार्बल गैंगशो और मार्बल कटिंग मशीन का वेस्ट जो कि वह बाहर फेंक देते हैं उनके कोई काम का नहीं है उसको ट्रैक्टर वाले एवं ट्रक वाले जगह जगह से इकट्ठा कर भरकर लाते हैं और व्यापारियों को ट्रांसपोर्ट भाड़े मे बेच देते हैं। छोटे सूक्ष्म और लघु व्यापारी इसका पाउडर बनाते हैं और राजस्थान से बाहर बहुत कम मुनाफा पर बेचते हैं। माल खरीदते समय इसकी कोई टीपी नहीं प्राप्त होती है और पाउडर बनाकर बेचते समय इसकी डीपी विभागीय विसंगति होने के कारण नहीं निकलती। 

ऐसी स्थिति में बार-बार व्यापारियों द्वारा अनुरोध करने पर भी विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई जिसका खामियाजा व्यापारी को डूंगरपुर में माइनिंग विभाग की कार्रवाई में लाखों रुपए का चालान और शास्ति देकर पूरा करना पड़ रहा है। व्यापारी बहुत परेशान है एवं इससे व्यापारियों में असंतोष और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है।

ऑल राजस्थान मिनरल प्रोसेसर संगठन के अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि यह मार्बल बेस्ट और स्लरी का उपयोग होने से पर्यावरण को स्वच्छ रख रहे हैं एवं प्रदूषण को भी नहीं होने दे रहे हैं। विभागीय विसंगति विभाग द्वारा दूर नहीं की जा रही है और व्यापारी परेशान हो रहा है,इसलिए टीपी व्यवस्था को ही समाप्त किया जाना चाहिए। इस अवसर पर वेस्ट मार्बल पाउडर से जुड़े अनेक व्यापारी मौजूद थे।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal