इस करवा चौथ का क्या है फैशन ट्रेंड, कैसा हो मेकअप


इस करवा चौथ का क्या है फैशन ट्रेंड, कैसा हो मेकअप 

इसमें 400 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक के करवा चौथ स्पेशल पैकेज हैं

 
karwa chauth specia;

उदयपुर, 27 अक्टूबर । इन दिनों बाजार में महिलाओं की भीड़ सबसे ज्यादा देखने को मिल रही है। वहीं दुकानदारों ने करवाचौथ को लेकर तैयारियां पूरी कर ली हैं। महिलाएं अपने पति की दीर्घ आय़ु के लिए व्रत रखती हैं इस दिन के लिए वो एक हफ्ते पहले से खरीददारी करना शुरू कर देती हैं। मार्केट में नए करवे, हैंपर्स, पूजा-थाली आए हैं।

करवा चौथ का व्रत शादीशुदा महिलाओं के लिए बेहद शुभ माना जाता है। इस दिन महिलाएं सोलह श्रृंगार करती हैं। मेहंदी लगाने से लेकर चूड़ा पहनती हैं। फीमेल्स ने इस दिन को स्पेशल बनाने के लिए मेकअप आर्टिस्ट, मेहंदी आर्टिस्ट और ड्रेसेस की प्री-बुकिंग कर ली है। करवा चौथ के खास मौके पर अक्सर महिलाएं इस सवाल के जवाब के लिए परेशान रहती हैं कि इस दिन क्या पहना जाएं? यह कहना गलत नहीं होगा कि महिलाओं के लिए यह सवाल किसी रॉकेट साइंस को समझने से कम नहीं है।

क्या आप भी इस कंफ्यूजन में हैं कि करवा चौथ पर ऐसा क्या पहना जाए, जिसमें आप बेहद खूबसूरत दिखें। हम आपके इस सवाल का जवाब लेकर आए हैं। इस दिन प्रिंसेस लुक पाने के लिए आपको आउटफिट से लेकर ज्वेलरी और मेकअप तक का ध्यान रखना चाहिए। सेलिब्रिटी इंस्पायर्ड लुक सबसे ज्यादा ट्रेडिंग हैं। इसमें 400 रुपए से लेकर 4000 रुपए तक के करवा चौथ स्पेशल पैकेज हैं।

इस करवा चौथ ड्रेस को ऐसे करें रिफ्रेश

d

यह कहना गलत नहीं होगा कि त्यौहारों के मौके पर ट्रेडिशनल कपड़े पहनने का मन करता है। खासतौर पर साड़ी। वैसे तो करवा चौथ पर साड़ी और लहंगा पहनने का रिवाज आम है। इस करवा चौथ ड्रेस को ऐसे करें रिफ्रेश। लेकिन आजकल हर महिला सबसे अलग और खूबसूरत दिखने के लिए नए-नए स्टाइल की ड्रेस पहनना पसंद करतीं हैं। आप साड़ी, सूट या लहंगा पहन रही हैं तो उसके लिए कुछ अलग अंदाज अपना सकती हैं। साड़ी के साथ कमरबंद, सूट के धोती स्टाइल सलवार और लहंगे के साथ चुनरी को मिक्स एंड मैच करके।

मेकअप का भी खास ध्यान रखें। अगर आपकी साड़ी का कलर डार्क है, तो बोल्ड मेकअप न करें। आप लिपस्टिक का शेड अपनी पसंद अनुसार चुन सकती हैं। करवा चौथ पर पूरे दिन उपवास के कारण शाम तक फेस और आंखें डल हो जाते हैं। इसलिए मिनिमल लुक ही रखें। फेस पर न्यूड मेकअप, बोल्ड लिपस्टिक और सिंपल मेट मरून या रेड बिंदी लगाएं। क्लिपओन नेल्स लगाएं। मेहंदी का भी खास महत्व रहता है। इसमें हैवी की जगह सिंपल और लाइट डिजाइन रखें। 

इंडो-वेस्टर्न कपड़ों का ज्यादा क्रेज है

g

आजकल महिलाओं में एथनिक कपड़ों के बजाए इंडो-वेस्टर्न कपड़ों का ज्यादा क्रेज है। अगर आप भी इस करवा चौथ अपनी लुक को रिफ्रेश करना चाहतीं हैं, तो साड़ी को  धोती स्टाइल में पहनकर अलग दिख सकतीं हैं। 

गाउन या स्कर्ट के साथ कुर्ती भी पहन सकती हैं

r

लहंगे की जगह आप गाउन या स्कर्ट के साथ कुर्ती भी पहन सकती हैं। आजकल ये स्टाइल काफी ट्रेंड में है। फीमेल्स अपने शादी के पुराने लहंगे के साथ भी 3 से 4 अलग-अलग लुक ट्राय कर सकती हैं। महिलाएं रेड कलर के अलावा भी पेस्टल शेड्स साड़ी और लहंगे पंसद कर रही हैं। साड़ी के साथ क्रॉप टॉप, लॉन्ग जैकेट, श्रग, अंगरखा पैटर्न के साथ डिफरेंट ड्रेपिंग ट्रेडिंग हैं। ड्रेसेस खरीदने की बजाय रेंट पर भी ले रही हैं। ब्लाउज में इस बार शॉर्ट कुर्ती, लॉन्ग स्लीव्स, डिजाइनर नेकलाइन, हैंड वर्क, पर्ल वर्क, डायमंड वर्क आए हैं।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal