जावर माइंस सखी शक्ति फेडरेशन की वार्षिक सभा में नव कार्यकारिणी का गठन

जावर माइंस सखी शक्ति फेडरेशन की वार्षिक सभा में नव कार्यकारिणी का गठन

अध्यक्ष के रूप में श्रीमती मंजू मीणा, सचिव - श्रीमती अरूणा सिंह व कोषाध्यक्ष श्रीमती रूकमणी को चुना गया
 
जावर माइंस सखी शक्ति फेडरेशन की वार्षिक सभा में नव कार्यकारिणी का गठन
हिन्दुस्तान जिंक द्वारा मंजरी फाउण्डेशन के सहयोग से हिन्दुस्तान जिंक की सभी इकाईयों में महिला सशक्तिकरण हेतु सखी परियोजना एवं समूहों का गठन किया जा रहा है

जावर सखी शक्ति फेडरेशन का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न हुआ जिसमें सखी शक्ति फेडरेशन की नयी कार्यकारणी का चुनाव रामपाल मीणा टीम लीडर मंजरी फाउण्डेशन जावर  के सानिध्य में ग्राम संगठन की महिलाओ ने लोकतान्त्रिक प्रक्रिया से किया। अध्यक्ष के रूप में श्रीमती मंजू मीणा, सचिव - श्रीमती अरूणा सिंह व कोषाध्यक्ष श्रीमती रूकमणी को चुना गया ।

हिन्दुस्तान जिंक द्वारा मंजरी फाउण्डेशन के सहयोग से हिन्दुस्तान जिंक की सभी इकाईयों में महिला सशक्तिकरण हेतु सखी परियोजना एवं समूहों का गठन किया जा रहा है। शक्ति फेडरेशन  के वार्षिक आमसभा कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमल सक्सेना, क्षेत्रीय प्रन्धक , मरूधर ग्रामीण बैंक - उदयपुर द्वारा  15 ग्राम संगठन को मरूधर ग्रामीण बैंक शाखा टीड़ी, जाॅवर द्वारा ऋण वितरण किया गया जिसमें प्रति ग्राम संगठन को एक लाख रूपये की राशि स्वीकृत की गई। 

सक्सेना ने अपने उद्बोधन में बताया किया मरूधर ग्रामीण बैंक सदैव ग्रामीण आंचलिक परिवेशन में कार्यरत लोगों एवं स्वयं सहायता समूह को आत्मनिर्भर बनाने में अपनी वित्तिय भागीदारी निभाता आ रहा है। इसी क्रम में जाॅवर मांइस के स्वयं सहायता समूह जो हिन्दुस्तान जिंक के सहयोग से मंजरी फाउण्डेशन द्वारा चलाये जा रहें है उन्हें ऋण की शुरूआत की गयी है। उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी, एवं आव्हान किया कि यह सुनिश्चित करना होगा कि बैंक द्वारा देय राशि का उपयोग सही तरीके से हो, एवं सखी महिलाएं अपनी आय वृद्धि करें। साथ ही उपस्थित महिलाओं को छोटी छोटी बचत कर अपने उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की प्रेरणा दी।

इस अवसर पर मंजरी फाउण्डेशन के कार्यक्रम निदेशक नरेश नैन, जावर मांइस सरपंच प्रकाश मीणा, मरूधर ग्रामीण बैंक टीड़ी के शाखा प्रबन्धक कृष्ण मुरारी मीणा, हिन्दुस्तान जिंक जावर मांइस के सीएसआर हेड आनन्द चक्रवृती, शुभमं गुप्ता, अंजली , डीएवी स्कूल के प्राचार्य हरबंस सिंह ठाकुर, मंजरी फाउण्डेशन उदयपुर के एनटेलर, प्रभू सालवी व करीब 200 महिलाएं उपस्थित थी। 


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal