उदयपुर के खेमली में अजमेर मंडल के पहले गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ


उदयपुर के खेमली में अजमेर मंडल के पहले गति शक्ति कार्गो टर्मिनल का शुभारंभ

सीमेंट लोडेड रेक गति शक्ति टर्मिनल खेमली से लक्ष्मी नगर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया

 
Gati Shakti cargo Terminal

प्रधानमंत्री के विज़न "गति शक्ति" (Gati Shakti) के अनुरूप खेमली में उदयपुर सीमेंट वर्क्स के प्लांट में नव निर्मित उदयपुर सीमेंट वर्क्स गति शक्ति कार्गो टर्मिनल उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा द्वारा सीमेंट लोडेड रेक गति शक्ति टर्मिनल खेमली से लक्ष्मी नगर के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।  

इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक प्रणय प्रभाकर, मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़,  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय सिंह, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्रीमती प्रियंका मीणा तथा क्षेत्रीय अधिकारी बद्री प्रसाद स्वामी, उदयपुर सीमेंट की ओर से मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीवत् सिंघानिया तथा निदेशक नवीन शर्मा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। इस रेक में 1380 टन सीमेंट का लदान किया गया है। रेलवे को इस रेक से 8.48 लाख रुपए  का राजस्व प्राप्त हुआ।

khemli depot


 
उल्लेखनीय है कि दिसंबर '2021 में GCT नीति के लागू होने बाद से यह भारतीय रेलवे में शक्ति कार्गो टर्मिनल स्थापित किये जा रहे है। प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना के अंतर्गत वर्ष 2021 में भारत सरकार ने लॉजिस्टिक्स लागत को कम करने के लिये समन्वित और बुनियादी अवसंरचना परियोजनाओं के निष्पादन हेतु महत्त्वाकांक्षी गति शक्ति योजना लॉन्च की गई है। 

इस योजना का प्रमुख उद्देश्य ज़मीनी स्तर पर कार्य में तेज़ी लाने, लागत को कम करने और रोज़गार सृजन पर ध्यान देने के साथ-साथ आगामी आगामी वर्षों में बुनियादी अवसंरचना परियोजनाओं की एकीकृत योजना और कार्यान्वयन सुनिश्चित करना है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal