Reliance Jio प्लेटफॉर्म्स में 7.7% हिस्सेदारी खरीदेगा गूगल, 33737 करोड़ रुपये में हुई डील

Reliance Jio प्लेटफॉर्म्स में 7.7% हिस्सेदारी खरीदेगा गूगल, 33737 करोड़ रुपये में हुई डील

भारत में 5G लॉन्‍च करने को तैयार है Reliance Jio 

 
Reliance Jio प्लेटफॉर्म्स में 7.7% हिस्सेदारी खरीदेगा गूगल, 33737 करोड़ रुपये में हुई डील
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए।

रिलायंस इंडस्ट्री की 43वीं एजीएम (RIL 43rd AGM 2020) में चेयरमैन मुकेश अंबानी (Reliance Industry Chairman Mukesh Ambani) ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि गूगल जियो प्लेटफॉर्म्स में 7.7 फीसदी हिस्सा 33737  करोड़ रुपये में खरीदेगी। इसके साथ ही तीन महीने में रिलायंस जियो (Reliance Jio) में विदेशी कंपनियों द्वारा ये 14 वां निवेश है। इसके पहले फेसबुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक, KKR, मुबाडाला, सिल्वर लेक, ADIA, TPG, ने जियो में निवेश किया है। 
 
रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने बुधवार को कंपनी की 43वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) को संबोधित किया। अंबानी ने Jio Meet के जरिए आयोजित कंपनी के पहले वर्चुअल एजीएम को संबोधित करते हुए कई अहम एलान किए।

भारत में 5G लॉन्‍च करने को तैयार है Reliance Jio 
 

अंबानी ने साथ ही कहा कि जियो भारत में 5जी सेवाओं को लांच करने के लिए तैयार है। उन्होंने 12 लाख करोड़ रुपये की बाजार पूंजीकरण वाली कंपनी के भविष्य की रणनीति से शेयरधारकों को अवगत कराया। इस एजीएम में रिलायंस ने Jio TV+ और Jio Glass जैसे नए प्रोडक्ट्स लाने की घोषणा की।

सऊदी अरामको के साथ बहु-प्रतीक्षित डील के बारे में अंबानी ने कहा कि अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण यह सौदा आगे नहीं बढ़ सका है।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal