कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी, अब 13 नंबरों पर हो सकेगी बुकिंग


कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी, अब 13 नंबरों पर हो सकेगी बुकिंग

कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी की व्यवस्था को किया सुदृढ़
 
 
कर्फ्यूग्रस्त क्षेत्रों में खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी, अब 13 नंबरों पर हो सकेगी बुकिंग
अब 13 नंबरों पर हो सकेगी बुकिंग, व्हाट्सअप पर भी दे सकेंगे ऑर्डर
 

उदयपुर, 13 मई 2020। कोविड-19 के संक्रमण को रोकने हेतु उदयपुर शहर के विभिन्न थाना इलाकों में लगाये गये कर्फ्यू को दृष्टिगत करते हुए उपभोक्ताओं को आवश्यक घरेलू सामग्री की घर-घर आपूर्ति के लिए जिला प्रशासन द्वारा पूर्व में की गई व्यवस्थाओं को और सुदृढ़ किया है। अब 13 मोबाइल नंबर पर सामग्री की बुकिंग की जा सकेगी।  

जिला रसद अधिकारी ज्योति ककवानी ने बताया कि उदयपुर शहर के नगर निगम क्षेत्र में रिलायंस स्टोर को होम डिलीवरी हेतु अधिकृत किया गया है जो कि इन दिनों प्रतिदिन 500 से अधिक ऑर्डर पर सामग्री की घर-घर आपूर्ति कर रहे हैं। इनके द्वारा कर्फ्यू क्षेत्र में 300 रुपये एवं शेष क्षेत्र में 500 रुपये की न्यूनतम की सामग्री क्रय पर होम डिलीवरी निःशुल्क दी जावेगी। कोई भी व्यक्ति सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक बुकिंग की जा सकेगी वहीं इनके द्वारा प्राथमिकता कर्फ्यू क्षेत्र को दी जाएगी।  

इन नम्बरों पर मिलेगी होम डिलीवरी

ककवानी ने बताया कि पारस, सेक्टर, 11,12,13,14, गोवर्धन विलास, तितरड़ी, सविना, तथा सुरजपोल, धानमण्डी एवं घण्टाघर थाना क्षेत्र में मोबाईल नंबर 9001575522 तथा 8821842922 पर, दैत्य मगरी, पंचवटी, चेटक, हाथीपोल अम्बामाता, मल्लातलाई, हरिदास जी की मगरी, सज्जनगढ़ क्षेत्र के लिए मोबाईल नंबर 7014860673, यूनिवर्सिटी रोड, आयड, अशोकनगर, सुभाषनगर सेवाश्रम, बोहरा गणेश, प्रतापनगर भूपालपुरा तक के लिए मोबाईल नंबर 9024467731 तथा 7689848087, फतहपुरा, साईफन, बेदला, बडगांव, शोभागपुरा, भुवाणा तक के लिए मोबाईल नंबर 6376913349 तथा 8824903891, हिरणमगरी सेक्टर 3,4,5,6,7,8,9, मनवाखेडा, तक के लिए मोबाईल नंबर 9829544549 पर संपर्क कर ऑर्डर दिया जा सकता है।

पांच और नंबरों पर की जा सकेगी बुकिंग 

ककवानी ने बताया कि होम डिलीवरी की व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए रिलायंस द्वारा पांच और नंबर जारी किए गए हैं, इसमें व्यक्ति अपने क्षेत्र के संबंधित स्टोर के नंबर पर भी बुकिंग कर सकते हैं। इसके तहत पारस स्टोर के मोबाईल नंबर 6350556069, टांक कॉम्पलेक्स स्टोर के नंबर 7296882815, हिरण मगरी स्टोर के नंबर 8386917185, दैत्य मगरी स्टोर के नंबर 8302570983 तथा लेकसिटी स्टोर के नंबर 8000927317 पर बुकिंग की जा सकती है।

व्हाट्सअप पर भी कर सकेंगे बुकिंग    

उन्होंने बताया कि फोन नंबर बिजी या स्वीच ऑफ प्रदर्शित किए जाने पर उक्त नम्बरों पर व्हॉट्सअप के जरिये भी सामग्री बुक की जा सकती है तथा बुकिंग के अधिकतम 12 घण्टे के अंतराल में सामग्री डिलीवरी की जायेगी। यदि किसी व्यक्ति को सामग्री प्राप्त करने में कोई कठिनाई आए तो   नियंत्रण कक्ष इंचार्ज योगेश्वरसिंह राणा के मोबाईल नंबर 6350556069 पर व्हाट्सअप मैसेज करते हुए शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।  


 

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal