उदयपुर, 15 अप्रेल 2021 । टू व्हीलर्स दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी होण्डा मोटरसाईकिल एण्ड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने आज उदयपुर में फतहपुरा-पुला रोड़ पर दक्ष होण्डा के यहाँ अपनी तीसरी अधिकृत डीलरशीप खोली। कंपनी के इस नए विस्तार के साथ, राजस्थान में होण्डा का कुल सेल्स एवं सर्विस नेटवर्क 387 आउटलेट्स के आंकड़े को पार कर गया है।
इस अवसर पर होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर, प्रेसीडेन्ट एवं सीईओ अत्सुशी ओगाता ने कहा कि 2 दशकों से होण्डा उच्च गुणवत्ता के उत्पादों और सेवाओं के साथ लाखों उपभोक्ताओं को निरंतर अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। उदयपुर शहर में उपभोक्ताओं के और करीब आने तथा उनकी परिवहन संबंधी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए होण्डा ने नई डीलरशिप-दक्ष होण्डा का ऐलान किया है। अपने उपभोक्ताओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दक्ष होण्डा आधुनिक गुणवत्ता के माॅडल एवं फाइनैंस के किफ़ायती विकल्प पेश करती है। इस तरह होण्डा उपभोक्ताओं का पसंदीदा होण्डा 2-व्हीलर पर सवारी करने का सपना साकार कर रही है।
उन्होंने बताया कि भारत में अपने संचालन के 20वें वर्ष का जश्न मनाते हुए होण्डा आज राजस्थान में 20 लाख से अधिक उपभोक्ताओं की पहली पसंद बन चुकी है। रैड विंग मार्क के साथ, दक्ष होण्डा का विविध बीएस-6 पोर्टफोलियो उदयपुर शहर के उपभोक्ताओं को उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करेगा। इस पोर्टफोलियो में 110 सीसी ऑटोमेटिक स्कूटर से लेकर 200 सीसी मोटरसाइकलों की व्यापक रेंज शामिल है।
दक्ष होंडा के मुख्य प्रबन्धक पीयूष श्रीमाली एवं मुक्ता श्रीमाली ने बताया कि दक्ष होण्डा में ग्राहकों को बेहतर सुविधाये प्रदान की जायेगी। शोरूम पर उपलब्ध होण्डा की व्यापक रेंज में 4 ऑटोमेटिक स्कूटर (110 सीसी-एक्टिवा 6 जी और डियो बीएस 6, 125 सीसी- एक्टिवा 125 और ग्राज़िया 125) तथा 7 मोटरसाइकलें (110 सीसी-सीडी110 ड्रीम और लीवो, 125 सीसी- एसपी125 और शाईन, 160 सीसी-यूनिकाॅर्न और एक्स-ब्लेड एवं 180 सीसी-परफोर्मेन्स मोटरसाइकल होर्नेट 2.0) शामिल हैं।
विनायक बिज़नेस सेंटर (फतेहपुरा पुला रोड, फतेहपुरा चैराहा) के ग्राउण्ड फ्लोर पर स्थित; दक्ष होण्डा उदयपुर में अपने उपभोक्ताओं को अनूठा अनुभव प्रदान करेगी। एक्सक्लुज़िव ‘4एस’ स्टोर के रूप में डीलरशिप उपभोक्ताओं की सेल्स, सर्विस, स्पेयर पार्ट्स तथा चैथे एस सुरक्षित राइडिंग संबंधी सभी ज़रूरतों को पूरा करेगी।
होण्डा 2 व्हीलर्स इंडिया द्वारा प्रशिक्षित कुशल स्टाफ ग्राहकों उपभोक्ताओं को बेजोड़ अनुभव प्रदान करेंगे। उपभोक्ताओं का भरोसा जीतने और उन्हें उत्कृष्ट सेवाएं प्रदान करने के लिए दक्ष होण्डा बेजोड़, सुविधाजनक एवं गुणवत्तापूर्ण सेवाएं प्रदान करेगी, साथ ही-खरीद के समय डिजिटल बुकिंग प्लेटफाॅर्म से लेकर रीटेल फाइनैंस आॅफर्स और यहां तक कि खरीद के बाद होण्डा के अनूठे डिजिटल लाॅयल्टी प्रोग्राम जाॅय क्लब के बेजोड़ रिवाॅर्ड्स एवं एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज तक होण्डा अपने उपभोक्ताओं को बड़ी बचत करने में भी मदद करेगी।
होण्डा के एक्सक्लुज़िव ऑफर्स उपभोक्ताओं को दे रहे हैं खरीददारी का शानदार अनुभव - किफ़ायती दरों के साथ सही मायनों में मन की शांति प्रदान करते हुए, होण्डा कई आकर्षक फाइनैंस ऑफर्स एवं फीचर्स जैसे 6.5 फीसदी आकर्षक ब्याज़ दर, शून्य प्रोसेसिंग शुल्क, डोक्यूमेन्टेशन के लिए शून्य शुल्क और 1100 रूपयें की न्यूनतम डाउन पेमेंट के साथ उपभोक्ताओं को सशक्त बना रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal