हिन्दुस्तान जिंक द्वारा ग्रामीण विकास एवं समुदाय के साथ मिलकर आस पास के क्षेत्र में सामाजिक उत्थान कार्यक्रमों के तहत् भेंसड़ाखुर्द ग्राम पंचायत के लडिया खेड़ा गांव में पेयजल टंकी का उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर मावली विधायक धर्मनारायण जोशी ने कहा कि हिंदुस्तान जिंक द्वारा इस क्षेत्र के आस पास बहुत सारे सामाजिक विकास की परियोजनाएं एवं कार्यक्रम करवा रहा है जो कि बहुत ही सराहनीय हैं। विशेष बात यह है कि हिन्दुस्तान जिंक समुदाय की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए विकास कार्य करावाएं जा रहे है जिसके लिये कंपनी धन्यवाद की पात्र है।
उन्होंने सीएसआर विभाग एवं जनप्रतिनिधियों को ज्यादा से ज्यादा पानी के कनेक्शन लेने के लिए ग्रामीणों को जागरूक करने का आह्वान किया। हिंदुस्तान जिंक द्वारा लाडिया खेड़ा गांव बैंसला खुर्द ग्राम पंचायत में 40 हजार लीटर क्षमता की पेयजल टंकी का निर्माण कराया गया जिससे 100 से अधिक ग्रामीण परिवारों को शुद्ध पेयजल का लाभ मिलेगा।
उद्घाटन के अवसर पर पर्यावरण प्रमुख जिंक स्मेल्टर देबारी के दिगंबर पाटिल, सरपंच जगदीश गमेती देबारी मंडल अध्यक्ष दूल्हे सिंह देवड़ा एवं ओमप्रकाश नागदा, देबारी स्मेल्टर के हेड सीएसआर शिवभगवान, राधिका खेरिया, ईजाबो बेनिवाल सहित ग्रामीण महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित थे। इस टंकी के उद्घाटन के साथ-साथ भैैंसड़ा खुर्द गांव में ही उमर जोगा महादेव मंदिर मार्ग पर ट्री गार्ड सहित वृक्षारोपण हिंदुस्तान जिंक द्वारा करवाया गया।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal