रिलायंस जियो धमाका: प्रीपेड यूजर्स के लिए नया 3333 प्लान, एक साल की वैधता और फ्री फैनकोड सब्सक्रिप्शन


रिलायंस जियो धमाका: प्रीपेड यूजर्स के लिए नया 3333 प्लान, एक साल की वैधता और फ्री फैनकोड सब्सक्रिप्शन

फैनकोड फॉर्मूला 1 सहित भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय खेल टूर्नामेंटों की लाइव स्ट्रीमिंग करता है।

 
Reliance Jio Dhamaka New Rs 3333 plan for prepaid users, one year validity and free Fancode subscription

मुंबई: रिलायंस Jio ने अपने Prepaid ग्राहकों के लिए नया 3333 रु का वार्षिक प्लान लॉन्च किया है, जिसमें एक साल की वैधता के साथ कई शानदार सुविधाएं शामिल हैं। इस प्लान के तहत यूजर्स को प्रतिदिन 2.5GB हाई-स्पीड डेटा, किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS मिलेंगे। ग्राहकों को एक साल के लिए फैनकोड (#JioFancode) का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाएगा। यह प्लान चुनिंदा Jio AirFiber, JioFiber और Jio Mobility Prepaid ग्राहकों के लिए पेश किया है।

इसके साथ ही, Jio Mobility Prepaid यूजर्स को ₹398, ₹1198, ₹4498 प्लान्स और नए ₹3333 वार्षिक प्लान पर Fancode App का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। फैनकोड एक प्रीमियम OTT App है, जो फॉर्मूला 1 एडवेंचर गेम्स के लिए लोकप्रिय है और 2024 व 2025 में भारत में F1 प्रसारण के अधिकार रखता है। Jio AirFiber और Jio Fiber ग्राहकों को भी 1199 रु या उससे अधिक के प्लान्स पर फैनकोड का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसके अलावा, उपभोक्ताओं को Jio TV, Jio Cinema और Jio Cloud जैसे ऐप्स की भी सुविधा मिलेगी।

To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on   GoogleNews |  Telegram |  Signal