मुंबई, 11 अक्टूबर, 2024: जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) ने अपना नया जियो फाइनेंस एप लॉन्च किया है, जो सेविंग अकाउंट, लोन, इंश्योरेंस और म्यूचुअल फंड जैसी वित्तीय सेवाओं का वन-स्टॉप डेस्टिनेशन है। इस एप का बीटा वर्जन 30 मई, 2024 को पेश किया गया था और अब तक इसे 60 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है। ग्राहकों के फीडबैक के आधार पर एप का फाइनल वर्जन विकसित किया गया है।
जियो फाइनेंस एप में म्यूचुअल फंड पर लोन, संपत्ति पर लोन, होम लोन, और होम लोन बैलेंस ट्रांसफर जैसी नई सेवाएं जोड़ी गई हैं। जियो पेमेंट्स बैंक लिमिटेड (जेपीबीएल) में 15 लाख से अधिक ग्राहक पहले ही अपने बचत खाते खोल चुके हैं, जिन्हें मात्र 5 मिनट में डिजिटल रूप से खोला जा सकता है।
जेएफएसएल के सीईओ हितेश सेठिया ने कहा, "हमारा मिशन प्रौद्योगिकी का लाभ उठाकर निर्बाध और सुविधाजनक वित्तीय सेवाओं तक लोगों की पहुंच बनाना है।" कंपनी ब्लैकरॉक के सहयोग से विश्व स्तरीय निवेश समाधान लाने की दिशा में भी काम कर रही है।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal