गीतांजली इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्निकल स्टडीज डबोक उदयपुर के प्लेसमेंट सेल ने 2020 में 52 से अधिक कम्पनीज द्वारा किये गये 172 प्लेसमेंट को पीछे छोडते हुए 2021 में 250 से ज्यादा का प्लेसमेंट कराकर नया किर्तीमान स्थापित किया हैं।
संस्थान के निदेशक डाॅ. विकास मिश्र ने बताया कि किसी भी शिक्षण संस्थान का नैतिक कार्य यह हैं कि संस्थान में पढने वाले विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा प्रदान करके उसको आत्मनिर्भर बनाना तथा उसकी क्षमता के अनुसार जाॅब दिलवाना जिससे वह अपना जीवन यापन करते हुए समाज व देश के विकास में अपना सहयोग प्रदान कर सके। वैसे भी किसी शिक्षण संस्थान की गुणवत्ता की परख उसके द्वारा कराये गये प्लेसमेंट से होती हैं। गिट्स पिछले 20 वर्षो से लगातार नये नये किर्तीमान स्थापित कर अपना आपको हमेशा से ही सिद्ध किया हैं।
ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट हेड अरविन्द सिंह पेमावत के अनुसार पिछले वर्ष 2020 में कुल 172 प्लेसमेंट विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनिज में हुए थे। जबकि वर्ष 2021 में आई.टी., कम्प्युटर्स, टेलीकोम, कम्युनिकेशन तथा मेन्युफेक्चरिंग सेक्टर की कम्पनी जैसे सिमेंस, एच.एस.बी.सी., इपीराॅक माइनिंग, थर्मेक्स, टी.सी.एस., विप्रो, इन्फोसिस, ऐसेन्चर, जी.आर. इन्फ्रा, 90वन, गेट्वे ग्रुप, आईसीआईसीआई बैंक, वण्डर सिमेंट, सिक्योर मीटर लिमिटेड, पिनेक्कल इन्फोटेक, मेटाक्यूब, पैसेफिक आयरन, तान्ज, बायजूज, टेरोपम्प्स, प्लेनेट स्पार्क, औरिगा आई टी, कुकु एफएम, अदवाया, आर्कगेट जैसी 62 से अधिक जानमानी कम्पनीज में प्लेसमेंट कराकर पिछले सारे रिकार्ड तोडते हुए 250 से ज्यादा रोजगार उपलब्ध कराये। इसके अतिरिक्त न केवल बी.टेक. अपितु एमबीए एवं प्लेसमेंट मे बढोतरी हुई हैं। खासतौर इस बार के प्लेसमेंट में छात्राओं की भूमिका सराहनीय रही। आने वाले 2021 बैच के लिए ऐरिक्सन जैसी कम्पनीज भी कैम्पस प्लेसमेंट के लिए आ रही हैं।
वित्त नियंत्रक बी.एल. जांगिड के अनुसार जहां एक तरफ कोरोना महामारी में लाखों लोगों की नौकरिया छिन गई वहीं दूसरी तरफ गिट्स ऑनलाइन तथा ऑफ़लाइन प्लेसमेंट केम्पस कराकर विद्यार्थियों को जाॅब ऑफर देने के साथ ही प्लेसमेंट बढाने की दिशा अनवरत कार्य किया जा रहा हैं।
To join us on Facebook Click Here and Subscribe to UdaipurTimes Broadcast channels on GoogleNews | Telegram | Signal